लोहरदगा : जिला निर्वाचन-सह-उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के साथ समाहरणालय में बैठक की. उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को आदर्श आचार संहिता के दौरान छपने वाले पंप्लेट, बैनर, पोस्टर आदि की छपाई में विशेष सावधानी बरतने के लिए निदेश दिया.
साथ ही डीसी ने निदेश दिया गया कि उपरोक्त सामग्रियों के मुद्रण के समय राजनीतिक दलों या प्रत्याशियों के अधिकृत पत्र (एफिडेविट) की मांग करे. अधिकृत पत्र होने पर ही मुद्रण का कार्य करें. मुद्रित सामग्री में मुद्रक का नाम जरूर अंकित हो. मुद्रित सामग्री की संख्या भी मीडिया मॉनिटरिंग कमिटी को उपलब्ध करायें.
मुद्रण से संबंधित सभी रिपोर्ट जिला प्रशासन को दें. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा सहित मीडिया मॉनिटरिंग कमिटी के नोडल पदाधिकारी पलटू महतो एवं प्रिंटिंग प्रेस के प्रतिनिधि मौजूद थे.