किस्को़ : किस्को प्रखंड क्षेत्र के नीनी गांव में यूथ राइजिंग यूनियन नवाडीह द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राइजिंग सुपर फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को हुआ. फाइनल मैच में नवाडीह ने मांडर को 1-0 से हरा कर विजेता बनी़ फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि संदीप गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि रौनक इकबाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
मौके पर संदीप गुप्ता ने कहा कि अनुशासन के साथ खेलने से ही सफलता मिल सकती है. खेल में अनुशासन बहुत जरूरी है. युवक नशापान से दूर रहें और खेलकूद के अलावे पढ़ाई पर ध्यान दें. रौनक इकबाल ने कहा कि युवाओं में प्रतिभा को निखारने का उनका प्रयास निरंतर जारी रहना चाहिए. सफल खिलाड़ियों को नकद राशि देकर सम्मानित किया गया. मौके पर हनान अंसारी, अजबुद्दीन अंसारी, सुदर्शन प्रसाद गुप्ता, ताजुद्दीन अंसारी, शनिचरवा उरांव, नसीम अंसारी, आजाद अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.