लोहरदगा : जिला खेल कार्यालय में खेल पदाधिकारी नारायण राम की अध्यक्षता में बैठक हुई़ इसमें कमल क्लब के माध्यम से संचालित विभिन्न कार्यों को आगे बढ़ाने को लेकर विचार-विमर्श किया.
अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता, शिक्षा काे बढ़ावा, नारी उत्थान सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गयी़ कमल क्लब के जिला अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने सरकार द्वारा पंचायत, प्रखंड व जिला कमल क्लब को मिलनेवाली राशि में हो रहे विलंब का कारण पूछे जाने पर जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि दो-तीन दिनों के अंदर जिला के 11 कमल क्लब को राशि स्थानांतरित कर दी जायेगी.
इसके लिए सभी कागजी कार्रवाई कर ली गयी है़ कमल क्लब के अन्य पंचायत व प्रखंड स्तर के अधिकारियों व सदस्यों ने भी राशि का स्थानांतरण जल्द करने की मांग की जिससे विभाग द्वारा निर्धारित कार्यों को पूरा किया जा सके़ मौके पर सचिव उमेश महतो, कोषाध्यक्ष राजकुमार मुंडा, उपाध्यक्ष सद्दाम अंसारी, मुकेश देव, जितेंद्र राम,अशोक यादव, कृष्ण कुमार मिश्रा, संजू उरांव, बिनोद उरांव, मनोज उरांव, अजहर, वसीम, बहादुर उरांव, पंकज साहू, मनोज उरांव सहित सभी पंचायत, प्रखंड व जिला कमल क्लब के अधिकारी व सदस्य मौजूद थे.