लोहरदगा : वामदल एकता मंच द्वारा नुक्कड़ सभा के माध्यम से आंदोलन किया गया. मंच द्वारा रेलवे साइडिंग, पावरगंज चौक, बगडू मोड, बड़ा तालाब, गुदरी बाजार, मिशन चौक, बरवाटोली चौक, शिवाजी चौक, अलका सिनेमा न्यू रोड सहित अन्य स्थानों पर नुक्कड़ नाटक कर आम जनता को राहत देने की मांग की गयी.
नुक्कड़ सभा में बंद पड़े माइंस को यथा शीघ्र खोलने, महंगाई पर रोक लगाने, मॉब लिचिंग पर रोक लगाने, बेरोजगारी को दूर करते हुए झूठी घोषणाओ पर रोक लगाने की मांग की गयी. नुकड सभा को महेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार वर्मा, अनंत कुमार दास, मो कैस, बचू नारायण सिंह, मनू ठाकुर, हजारी उरांव, समसूल होदा, रहमत अंसारी, गंगा सागर गुप्ता ने संबोधित किया.