लोहरदगा : जिले में तीज का त्योहार पूरे भक्तिभाव व उल्लास के साथ मनाया गया. सुहागिन महिलाएं तीज की तैयारियां कई दिनों से कर रहीं थी़ं तीज के पूर्व महिलाओं ने हाथों में मेहंदी रचा कर एवं सोलह श्रृंगार कर तीज की पूजा -अर्चना की. तीज को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया. पति की लंबी आयु की कामना के लिए महिलाओं ने 24 घंटे का निर्जला उपवास रखा.
Advertisement
सुहागिनों ने की पति के दीर्घायु की कामना
लोहरदगा : जिले में तीज का त्योहार पूरे भक्तिभाव व उल्लास के साथ मनाया गया. सुहागिन महिलाएं तीज की तैयारियां कई दिनों से कर रहीं थी़ं तीज के पूर्व महिलाओं ने हाथों में मेहंदी रचा कर एवं सोलह श्रृंगार कर तीज की पूजा -अर्चना की. तीज को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया. पति […]
महिलाओं ने मिट्टी का शिवलिंग बना कर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. तीज की पूजा को लेकर पंडितों ने अलग-अलग मुहूर्त बताया था. अपनी सुविधा अनुसार महिलाओं ने तीज की पूजा की. इधर कैरो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर खास कर शिव मंदिर तथा लोगों के घरों में भादो माह के शुक्ल पक्ष के शुभ अवसर पर सुहागिनों ने तीज पूजा पूरे धूम-धाम से की. कैरो मुख्यालय शिव मंदिर, खरता बाबा भोलेनाथ शिव मंदिर, उतका स्थित शिव मंदिर, नगजुवा शिव मंदिर में महिलाओं ने तीज की पूजा की.
शिवालयों में सुबह से ही महिलाएं अपने सुहाग के दीर्घायु, रक्षा की मनोकामना लिये पूजा करने पहुंची़ पुरोहित नीरज कांत त्रिपाठी, कौशल कांत त्रिपाठी, काशी नाथ ने पूजा करायी. महिलाएं 24 घंटे तक निर्जला उपवास रख भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर अपने पति के दीर्घायु व परिवार के सुख समृद्धि की कामना करती हैं और रात भर शिव-पार्वती का जागरण करती हैं. इस पर्व को लेकर महिलाएं खास तैयारी करतीं हैं, नये-नये कपड़े, श्रृंगार, घरों की साफ-सफाई कर प्रसाद के रूप में पिड़ूकिया’ (गुझिया) बनाती है जो इस पर्व का प्रमुख प्रसाद भी माना जाता है. सुहागिन महिलाएं दूसरे दिन अहले सुबह उठ कर शिव-पार्वती की पूजा कर अपना निर्जला उपवास तोड़ती है.
उधर, हरितालिका का व्रत सौभाग्य प्रदान करनेवाला है. सेन्हा प्रखंड के सिठियो ग्राम की महिलाओं ने देवी मंडप के प्रांगण में एक साथ पूजन कर सामाजिक एकता पर बल दिया. सिठियो ग्राम की यह पूजा अपने आप में एक मिशाल है. मौके पर आचार्य रामधार पाठक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक एकता को बल मिलता है, साथ ही हमें समाज के अच्छाइयों को समझ कर कुरीतियों को दूर करने का अवसर प्राप्त होता है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में बजरंग साहू, शिवपूजन साहू, धीरज साहू, मनिरतन भगत, सुजीत भगत, अवध ठाकुर ने अहम भूमिका निभायी.
किस्को. किस्को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर तीज की पूजा भक्ति भाव से की गयी. प्रखंड के जनवल शिव मंदिर, नारी शिव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में तथा कई लोगों के घरों में पंडित ने पूजा-अर्चना करायी़ इस दिन औरतें 24 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं और रात भर जागरण करती हैं. इसके बाद सुबह पूजा-अर्चना कर इस व्रत को खोलती हैं. उत्तर भारत में इस त्योहार को प्रमुखता से मनाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement