लोहरदगा : ईद को लेकर हर ओर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. चांद रात को मुसलिम धर्मावलंबी त्योहार को लेकर खरीदारी में लगे रहे. देर रात तक लोग मार्केटिंग में व्यस्त रहे. बाजारों में ईद को लेकर भारी भीड़ देखी गयी. भीड़ के कारण बाजारों की रौनक बढ़ गयी है.
दुकानदार भी खरीदारों के लिए विभिन्न प्रकार के वस्त्र, सेवईयां, इत्र, टोपी, खजूर की व्यवस्था कर रखे हैं, ताकि खरीदारों को परेशानी न हो. बाजार में एक से बढ़ कर एक डिजाईन के कपड़े मौजूद हैं. इस त्योहार में अमीर-गरीब सभी वर्ग के लोग भारी खरीदारी करते देखे गये.
त्योहार में जूता से लेकर टोपी तक नया खरीद रहे हैं. यतीम व गरीबों को भी त्योहार में नये कपड़े हो, इसके लिए सामथ्र्य परिवार उन्हें देते हैं. सेवई ईद का मुख्य भोजन माना जाता है. लोहरदगा की दुकानों मे विभिन्न किस्म की सेवईयां उपलब्ध है. यहां रांची, गया, राउरकेला एवं कोलकाता की सेवई विशेष रुप से मंगायी गयी है. इस बार बाजार में नये-नये डिजाइनों के कपड़े एवं जूता-चप्पल मंगाये गये हैं. लगभग हर दुकान में खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है.
महंगाई के बावजूद लोग जम कर चांद रात खरीदारी किये. इधर ईद का चांद नजर आते ही लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने लगे. ईद का चांद नजर आते ही हर ओर खुशियां बिखर गयी और लोग एक-दूसरे को गले लगा कर मुबारकबाद दिये. जिले के शहरी इलाके के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी ईद को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. जगह-जगह सजावट की गयी है.
मिल कर मनायें ईद
ईद के मौके पर केंद्रीय महावीर मंडल ने लोगों को ईद की मुबारक बाद दी है. केंद्रीय महावीर मंडल के अध्यक्ष अनुपम प्रकाश कुंवर एवं महासचिव सुबोध राय ने कहा कि ईद के मौके पर सभी मिल-जुल कर खुशी के साथ त्योहार मनायेंगे. रमजान का महीना बरकत का महीना होता है और इस महीना में खुशियां बरसती हैं. केंद्रीय महावीर मंडल ने तमाम रोजेदारों का अभिनंदन भी किया और ईद की मुबारकबाद दी.