लोहरदगा : गुरुकुल भारती विद्यालय में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा वित्तीय साक्षरता से संबंधित कक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर वित्तीय सलाहकार अशोक कुमार ने कहा कि धन की सही ढंग से प्रबंधन की कला वित्तीय साक्षरता प्रबंधन है. उन्होंने कहा कि फैमिली बजटिंग मुख्य लक्ष्य होना चाहिए. बचत की आदत रखने से आगे चलकर लोग फायदेमंद होते हैं.
उन्होंने कहा कि सभी बैंकों से भारत में 10 लाख तथा विदेशों में पढ़ाई के लिए 20 लाख तक एजुकेशन लोन सरलता से प्राप्त किया जा सकता है. प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड कर इसका लाभ लेना चाहिए.