लोहरदगा : मनरेगा द्वारा संचालित बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना के तहत कैरो प्रखंड के गुढ़ी, सढ़ावे एवं कैरो एवं सदर प्रखंड के भठ्ठखिजरी, जुरिया, बाघा, मन्हो, निंगनी, हेसल एवं जोरी पंचायत के दर्जनों लाभुक विधायक सुखदेव भगत के आवास पहुंच कर उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याएं बतायी.
ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि मनरेगा के तहत बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना के तहत उपरोक्त पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए लगभग 100 एकड़ जमीन का चयन बागवानी के लिए किया गया और उन्हें बागवानी के लिए गड्ढा खोदने एवं उसका घेराबंदी करने का आदेश भी दिया गया. जिसके तहत ग्रामीणों ने अपने अपने खेतों में गड्ढे खोदे एवं उसकी घेराबंदी की, लेकिन दो माह बीत जाने के बावजूद अभी तक ना उन्हें पौधा मिला है और ना ही खाद.
मनरेगा से मजदूरी का भुगतान तो हो गया,. लेकिन बांस की राशि नहीं मिली है. वर्षा का मौसम प्रारंभ हो गया है, जहां गड्ढे खोदे हैं, वहां खेती नहीं कर पायेंगे और दूसरी ओर सरकार पौधा नहीं दे रही है. उन्होंने विधायक से शीघ्र पौधा एवं खाद उपलब्ध कराने तथा बांस का राशि का भुगतान करने की मांग की है. विधायक ने कहा कि आप लोगों का शोषण होने नहीं दिया जायेगा. मौके पर विधायक ने कैरो वीडीओ से वार्ता कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए, तो उन्होंने जानकारी दी कि इस संबंध में अभी तक जिला से निविदा नहीं हुआ है.
विधायक ने लाभुकों को आश्वासन दिया कि मैं आपके साथ हूं, क्यों नहीं जिला प्रशासन अभी तक टेंडर कर लाभुकों को पौधा उपलब्ध कराया है. इसके संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे और अगर जरूरत पड़ी, तो चालू सत्र में संबंधित विभाग के मंत्री एवं सचिव से वार्ता कर आप सब को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे. मौके पर विधायक प्रतिनिधि आलोक कुमार साहू, एलजीएस एस के विक्रम, जयंती, सुखमणि उरांव, राजकुमार उरांव, नरेश उरांव, बुधवा उरांव, संजय उरांव, परदेसिया उरांव, मोहन, दिनेश उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.