लोहरदगा : राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने लोहरदगा की सबसे बड़ी समस्या बंद पड़ी बॉक्साइट माइंस कुजाम, अमतीपानी को खुलवाने के लिए एवं ट्रकों का परिचालन शुरू कराने के लिए एवं मुरी फैक्टरी खुलवाने के संबंध में संसद में आवाज उठायी. माइंस के बंद होने से काफी संख्या में मजदूर बेरोजगार हो गये हैं.
उन्होंने इसे चालू कराने की मांग की है. इस सहयोग और केंद्र सरकार का ध्यान इस ओर दिलाने पर लोगों ने सांसद का आभार प्रकट किया. एसोसिएशन का कहना है कि उम्मीद व्यक्त करते हैं कि शीघ्र समस्या का समाधान होगा, तथा मुरी फैक्टरी भी शीघ्र खुलेगी. ट्रकों का परिचालन भी जल्द शुरू होगा.
आभार प्रकट करने वालों में मुख्य रूप से लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह, उपाध्यक्ष विनोद सिंह, मो आलम, जतरू मुंडा, ओम प्रकाश सिंह, रामखेलावन साहू, अभय सिंह, मो गुडडु, कृष्णा साहू, बच्चन चौरसिया, मो मीन्टू, संतोष साहू, हरिचरण साहू, शंकर उरांव, राजेश शर्मा, आशीष साहू, मुंदरिका यादव, बबलू सिंह, रामप्रसाद साहू, हरिचरण महतो, जितेन्दर कुमार साहू, मुखतार अंसारी, मो बबलू, कार्तिक भगत, संजीव शर्मा, रहमत अंसारी, अभय साहू, संजय सिंह, संजय साहू, शशि वर्मा, गंगा साहू, बालेश्वर महतो आदि के नाम शामिल हैं.