हर-हर महादेव के नारों से गूंजा क्षेत्र
लोहरदगा : जिले में सावन की दूसरी सोमवारी को विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. अहले सुबह से ही लोग विभिन्न जलाशयों से जल लेकर भगवान भोलेशंकर का अभिषेक कर रहे थे. बोल बम के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा.
शहरी क्षेत्र के बुढ़वा महादेव, स्वयंभू महादेव छत्तरबगीचा, बड़ा तालाब शिव मंदिर, देवी मंदिर पावरगंज, कुटिया मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गयी. कई स्थानों पर रुद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया. सावन के पवित्र महीने में पूरा वातावरण शिवमय हो गया है. हर ओर भक्ति की धारा बह रही है. जिले के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में लोग बाबा बैद्यनाथ धाम, अमरनाथ, पशुपति नाथ सहित अन्य स्थानों के लिए गये हैं. सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर कई स्थानों पर भंडारा का भी आयोजन किया गया, जहां भक्तों की भीड़ देखी गयी.