कैरो/लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने कैरो प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण करने पहुंची उपायुक्त ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना संबंधित आवश्यक जानकारी ली. उपायुक्त ने पदाधिकारियों और प्रखंडकर्मियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के लाभ को किसानों तक जल्द पहुंचाने की बात कही. डीसी ने कृषि आशीर्वाद योजना सबंधित […]
कैरो/लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने कैरो प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण करने पहुंची उपायुक्त ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना संबंधित आवश्यक जानकारी ली. उपायुक्त ने पदाधिकारियों और प्रखंडकर्मियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के लाभ को किसानों तक जल्द पहुंचाने की बात कही.
डीसी ने कृषि आशीर्वाद योजना सबंधित सभी ग्राम प्रभारियों, पर्यवेक्षक को जल्द से जल्द फॉर्म डी भर कर जमा करने की बात कही. उपायुक्त ने कंप्यूटर ऑपरेटर को डाटा इंट्री दो दिन के अंदर कर कार्य का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
मौके पर पहुंची डीसी आकांक्षा रंजन ने नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय तथा आवास का भी निरीक्षण किया. कर्मचारी आवास में पानी, बिजली की कमी की जानकारी बीडीओ मनोज कुमार ने डीसी को दी. इस पर उपायुक्त ने कहा कि ब्लॉक का अलग ट्रांसफार्मर और पानी की व्यवस्था बहुत जल्द हो जायेगा. बिजली, पानी की व्यवस्था के कारण ही अभी तक नवनिर्मित भवन में प्रखंड कार्यालय को शिफ्ट नहीं किया गया है. उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मियों को प्रखंड परिसर स्थित आवास में रहने का निर्देश दिया. इस क्रम में डीसी ने क्षतिग्रस्त गोदाम की मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने बीडीओ से जानना चाहा कि गोदाम का निर्माण कब और किस मद से कराया गया है.
डीसी को अधिकारियों ने बताया कि गोदाम निर्माण के बाद उपयोग में लाया ही नहीं गया और भवन की स्थिति इस तरह हो गयी है. डीसी ने 28 जून को विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित शिविर स्थल की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि यह जनोपयोगी कार्यक्रम है. इसमें सबकी सहभागिता आवश्यक है. मौके पर अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्रा, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ रूबी कुमारी, बीएओ सुनील चंद्र कुंवर, एलइओ नूतन कुमारी, अजय कुमार, विजय आलोकित रूंडा, इंद्रदेव कच्छप आदि मौजूद थे.