लोहरदगा : कैरो प्रखंड मुख्यालय के हरिजन मुहल्ला में लगभग 135 घरों में लगभग 2 हजार लोग रहते हैं. इस मुहल्ले के लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है. लगभग 1 किलोमीटर दूर बाजार टांड़ स्थित बोरिंग से पानी लाकर लोग काम चला रहे हैं. पीने का पानी लाने के लिए पुरुष साइकिल, तो महिलाएं एवं बच्चे डेकची एवं डब्बा लेकर पानी लाने पहुंचते हैं. इस मुहल्ले में छह कुआं एवं तीन चापानल तो है लेकिन मई के शुरुआत में ही सभी कुआं सूख जाता है.
मात्र एक चापानल ठीक है जिससे लोग पानी लेते हैं. इस चापानल से भी अपराह्न तीन बजे के आस पास पानी आना बंद हो जाता है. लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं. चुनाव के समय तक नेता यहां पहुंचते हैं और लोगों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन देते हैं लेकिन हरिजन मुहल्ला में आज भी पानी की समस्या सहित अन्य कई समस्या जस की तस बनी हुआ है.
मुहल्ले वासियों का कहना है कि सरकार द्वारा विकास का काम किया जा रहा है लेकिन इस मुहल्ले के लोग सरकार की लाभकारी योजनाओं से भी अछूते हैं. इस मुहल्ले के लोगों को नहाने धोने लेकर अपने मवेशियों को पानी पिलाने में भी परेशानी उठानी पड़ती है. गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर कंदनी नदी लोगों को नहाने धोने के लिए जाना पड़ रहा है.