कुड़ू ( लोहरदगा ) : मंगलवार इस साल का सबसे गर्म दिन रहा. मंगलवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. उमस भरी गर्मी तथा लू के थपेड़ों से ग्रामीण घरों में दुबकने को विवश हो गये. तपती गर्मी के कारण पानी पाताल तक पहुंच गया है . कुआं सुख गये हैं, चापानल जवाब देने लगे हैं. दक्षिण कोयल नदी सूख गयी है.
नतीजा कुड़ू शहरी क्षेत्र वासियों को किस्तों में पानी मिल रहा है. तपती गर्मी के कारण सबसे ज्यादा परेशानी मवेशी पालकों को हो रहा है. जलाशयों, नदी के सूखने के कारण मवेशियों को पीने के पानी तथा चारे के लिए भटकना पड़ रहा है. बताया जाता है कि मंगलवार को इस साल का सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया.
पिछले साल मई के अंतिम सप्ताह में सबसे ज्यादा 39 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन मंगलवार को सबसे गर्म दिन रहा. उमस भरी गर्मी का असर सुबह दस बजे से लेकर दोपहर चार बजे तक देखने को मिला. दस बजे से लेकर चार बजे तक सड़कें सुनसान रहीं. कुल मिलाकर गर्मी का सितम सिर चढ़ कर बोल रहा है.