लोहरदगा : भंडरा प्रखंड के गडरपो, भीठा, जमगाई, भौरो पंचायत के गांवों में पानी की समस्या तथा पानी की उपलब्धता का निरीक्षण कार्यपालक दंडाधिकारी डोना मिंज ने किया. निरीक्षण के क्रम में सभी जगह पानी की समस्या लोगों द्वारा बतायी गयी. गांवों में ज्यादातर चापाकल खराब पड़ा है.
सोलर पेयजलापूर्ति योजना से लगाया गया पंप भी अधिकांश खराब पड़ा है. कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि गांव में पानी की समस्या की रिपोर्ट उपायुक्त को दी जायेगी. सोरंदा गांव में चापाकल भी कारगर नहीं हो रहा है. लोगों को पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. मौके पर बीपीओ मृणाल कुमार, पंचायत सेवक तथा रोजगार सेवक उपस्थित थे.