लोहरदगा : जिले में तपती गर्मी से लोग परेशान हैं. पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह से ही चलनेवाली गर्म हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली विद्यार्थियों को हो रही है. रोज कमाने-खाने वालों की हालत ज्यादा खराब है़ गर्मी के इस मौसम में लोहरदगा जिला में गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. बिजली की भी अनियमित आपूर्ति लोगों को परेशान किये हुए है. गुरुवार को पारा 42 डिग्री के पार जाने को बेताब था.
शहर की सड़कें वीरान पड़ी थी. लोग गर्मी से बचने का उपाय कर रहे थे. लेकिन झुलसा देने वाली गर्मी व पसीने से लोग तर-बतर हो रहे थे. गर्मी के कारण बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ा है. सदर अस्पताल सहित निजी क्लिनिकों में मरीजों की भीड़ देखी जा रही है. उल्टी, बुखार और दस्त की शिकायतें ज्यादा है. चिकित्सक भी लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दे रहें हैं. लेकिन समस्या यह है कि गर्मी से कैसे बचेंगे. बच्चों को स्कूल जाना ही है.
मजदूरों को मजदूरी करनी ही है ऐसे में डॉक्टर की सलाह बेमानी साबित हो रही है. लोगों का कहना है कि अभी और गर्मी बढ़ेगी. गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. लोग गर्मी से बचने का प्रयास तो कर रहे हैं. लेकिन तपती गर्मी में हर प्रयास बेकार साबित हो रहा है.