कैरो : प्रखंड मुख्यालय पंचायत कैरो, उतका, बिराजपुर एवं नयाटोली के प्रधानमंत्री आवास निर्माण कर रहे लाभुकों से मिलते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने लाभुकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा आवास निर्माण जल्द से जल्द आवास निर्माण कार्य पूरा करें. अगर पैसा ब्लॉक से नहीं मिला है, तो रिपोर्ट करे.
साथ ही उन्होंने कहा कि जिनको प्रधानमंत्री आवास की राशि समय पर मिला है और कार्य में प्रगति नहीं है, वैसे लाभुकों के प्रति कानूनी प्रक्रिया के तहत सर्टिफिकेट केस करते हुए निर्गत राशि का ब्याज सहित वसूली की जायेगी. बीडीओ ने बिराजपुर में बैजू उरांव, कैरो में दासो उरांव, बहुरा महली, जसिंता पन्ना, उतका में रुक्मिणी उरांव, जामुनटोली में पूसा उरांव का प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया. मौके पर प्रखंड कर्मी भी मौजूद थे.