कुडू (लोहरदगा) : आजसू कुडू प्रखंड समिति ने राज्य को विशेष राज्य का दरजा देने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. प्रखंड अध्यक्ष कलीम खान के अध्यक्षता में आयोजित धरना कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय विधायक कमल किशोर भगत ने कहा कि विशेष राज्य का दरजा झारखंड को देना होगा. विशेष राज्य खैरात में नहीं चाहिए, यह हमारा हक एवं अधिकार है.
टेट पास शिक्षकों को बहाली करते हुए शिक्षकों की कमी को दूर करने, स्थानीय नीति जल्द घोषित करने, राज्य में खाली पड़े सभी पदों पर बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की. मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र कुडू बीडीओ के माध्यम से सौंपा गया. मौके पर प्रखंड प्रभारी रामनंदन साहू, मुन्ना अग्रवाल, रमेश बैठा, बाड़ो देवी, कलीम खान, मो सकील, सजीबुल्ला, विजय उरांव, संजय महली, अवधेश पाठक, पंचम लाल, प्रदीप ठाकुर, प्रमोद गुप्ता आदि मौजूद थे.