लोहरदगा : सदर प्रखंड क्षेत्र के जोरी गांव के समीपवर्ती वन क्षेत्र से संभवतः पानी की तलाश में भटक कर एक हिरण जोरी गांव में घुस गया. यहां गांव के कुत्तों ने उसे बुरी तरह घायल कर दिया. जोरी ग्राम निवासी बजरंग ठाकुर ने अन्य ग्रामीणों की सहायता से हिरण को किसी तरह कुत्तों से छुड़ाया. वन विभाग के कर्मी सूचना मिलने के बाद तत्काल वहां पहुंचे और हिरण को उपचार के लिए पशु चिकित्सक के पास ले गये.
जहां उसका उपचार किया गया. चिकित्सकों के अनुसार हिरण की हालत बेहद नाजुक है. हिरण की स्थिति को देखते हुए वन विभाग ने उसे अपनी निगरानी में सुरक्षित स्थान पर रख कर उसके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है. हिरण के स्वास्थ में सुधार आने पर उसे रांची स्थित बिरसा जैविक उद्यान अथवा किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर छोड़े जाने की बात वन कर्मियों ने कही.