23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 मॉडल और नौ महिला मतदान केंद्र बनाये गये हैं

लोहरदगा : लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 12-लोहरदगा 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र तथा 69- विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल कर चुके प्रत्याशियों के लिए नामांकन वापसी का अंतिम दिन रहा. इस विषय पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने समाहरणालय स्थित सम्मेलन कक्ष में मीडियाकर्मियों को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि […]

लोहरदगा : लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 12-लोहरदगा 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र तथा 69- विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल कर चुके प्रत्याशियों के लिए नामांकन वापसी का अंतिम दिन रहा. इस विषय पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने समाहरणालय स्थित सम्मेलन कक्ष में मीडियाकर्मियों को संबोधित किया.

उन्होंने बताया कि नाम वापसी के अंतिम दिन मात्र एक प्रत्याशी सूरज कुमार खलखो निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया. इस आम चुनाव लिए 17 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. 10 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गयी. जिसमें दो प्रत्याशियों पंकज तिर्की पूर्वांचल जनता पार्टी सेक्यूलर और एतवा उरांव निर्दलीय का नामांकन रद्द हुआ.

अब 14 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. चुनाव 29 अप्रैल को है. लोकसभा चुनाव में अब सुदर्शन भगत भाजपा, चुनाव चिह्न-कमल, ईकुस धान निर्दलीय, चुनाव चिह्न-फुटबॉल खिलाड़ी, आनंद पाल तिर्की निर्दलीय, चुनाव चिह्न-गन्ना किसान, श्रवण कुमार पन्ना बहुजन समाज पार्टी चुनाव चिह्न-हाथी, देव कुमार धान झारखंड पार्टी, चुनाव चिह्न-फल भरा टोकरी, सनीया उरांव झारखंड मजदूर यूनियन, चुनाव चिह्न-हेलिकॉप्टर, सुखदेव भगत इंडियन नेशनल कांग्रेस, चुनाव चिह्न-हाथ, दिनेश उरांव ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस, चुनाव चिह्न-पुष्प और तृण, अंबर सौरभ कुणाल निर्दलीय, चुनाव चिह्न-गुब्बारा, आलोन बाखला निर्दलीय, चुनाव चिह्न-कंप्यूटर, रघुनाथ महली निर्दलीय, चुनाव चिह्न-ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान, संजय उरांव निर्दलीय, चुनाव चिह्न-एयर कंडीशनर, कलिंद्र उरांव निर्दलीय, चुनाव चिह्न-कटहल, अजीत कुमार भगत निर्दलीय, चुनाव चिह्न-फुटबॉल चुनाव मैदान में हैं.

जिले में 13 मॉडल मतदान केंद्र और नौ महिला मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिले में दिव्यांग मतदाताओं में 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दृष्टिबाधित 217, मूकबधिर 169, चलंत दिव्यांग 1248 व अन्य की संख्या 77 है. लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में 11 ऐसे दिव्यांग मतदाता हैं. जिनमें दो तरह की दिव्यांगता है. लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 1700 दिव्यांग हैं. साथ ही 69-विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 65 दृष्टिबाधित, 33 मूकबधिर, 435 चलंत और 18 अन्य समेत कुल 551 दिव्यांग मतदाता हैं. कुल दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2251 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें