लोहरदगा : महिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में कृषि बाजार प्रांगण से महिला जिला प्रभारी सूर्यावती देवी की अध्यक्षता में पतंजलि राष्ट्रीय महिला दिवस पर सामूहिक हवन किया गया. मौके पर सूर्यावती ने कहा कि आज के इस भाग-दौड़ की जिंदगी में हम महिलाएं एक साथ मिल कर योग और स्वदेशी अपनाने के लिए लोगों को जागरूक करें.
जिससे महिलाओं में स्वदेशी के प्रति रुझान बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि योग आज की भाग-दौड़ में बहुत जरूरी है. इससे शारीरिक और मानसिक शांति मिलती है और हम स्वस्थ, निरोग और ऊर्जावान बने रहते हैं. उन्होंने स्वदेशी और प्राकृतिक चिकित्सा को अपनाने पर जोर दिया. मौके पर शिवशंकर सिंह, अंकित, दिनेश प्रजापति, रघुनंदन शर्मा, कुंवर, रामजतन, सुनैना देवी, आशा सोनी, आशा देवी , नेहा, प्रियंका साहू, पानो देवी, उर्मिला उरांव, प्रियांशु किंडो, प्रियांशु, खुशबू उरांव, पूनम, नम्रता, मधु आकृति टोप्पो सहित अन्य लोग मौजूद थे.