लोहरदगा : सदर अस्पताल लोहरदगा में नवजात बच्चे की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. मंगलवार की शाम सदर प्रखंड के ऐने गांव निवासी हिरु उरांव की 32 वर्षीय पत्नी अनिता उरांव ने बेटे को जन्म दिया. कुछ देर बाद अस्पताल में कार्यरत नर्सो ने बच्चे को महिला वार्ड में अनिता उरांव के पास रखा. कुछ देर बाद एक महिला वहां आयी और अनिता से बच्चे को स्नान कराने की बात कह कर ले गयी.
काफी देर तक जब वह महिला बच्चे को लेकर नहीं लौटी तो नर्सों ने इसके बारे में उससे जानकारी ली. मगर उस महिला और बच्चे का कोई पता नहीं चला.