23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजहब सभी समुदाय से आपसी भाईचारा रखना सिखाता है

लोहरदगा : अंजुमन ए इस्लामिया किस्को की जानिब से आयोजित इसलाहियत उम्मत कांफ्रेंस सह दस्तारबंदी कार्यक्रम किस्को बाजार टांड़ में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दरभंगा बिहार के पीर-ए-तरीकत हजरत अल्लामा सैयद नुमान कादरी किबला मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इस्लाम हमें अमन व भाईचारे का पैगाम देता है. मजहब सभी […]

लोहरदगा : अंजुमन ए इस्लामिया किस्को की जानिब से आयोजित इसलाहियत उम्मत कांफ्रेंस सह दस्तारबंदी कार्यक्रम किस्को बाजार टांड़ में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दरभंगा बिहार के पीर-ए-तरीकत हजरत अल्लामा सैयद नुमान कादरी किबला मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इस्लाम हमें अमन व भाईचारे का पैगाम देता है.

मजहब सभी समुदाय से आपसी भाईचारे और मोहब्बत कायम करने को सिखाता है किसी से बैर रखने को नहीं सिखाता है. इधर, इसलाहियत उम्मत कांफ्रेंस में आये तमाम लोगों को अपनी हुनर व बेहतरीन शायर से अपनी ओर खींचा. बनारस से आये शायर ए इसलाम जनाब नदीम राही और जनाब अब्दुल सलाम साहब दोनों शायर ए इसलाम ने रात भर जलसा कार्यक्रम में आये लोगों को एक से बढ़कर एक शायरी सुनायी.

कार्यक्रम के अंत में मदरसा मिसबाहुल ओलूम में पढ़ने वाले सात होनहार बच्चों को दस्तारबंदी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया. इसलाहित उम्मत कांफ्रेंस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में खजांची मास्टर मुस्ताक अंसारी, सेक्रेटरी जनाब यूनुस अंसारी, परहेपाट पंचायत के उप मुखिया जनाब अब्दुल्लाह अंसारी, मुजीबुल रहमान, महबूब अंसारी, तैयब अंसारी, फैजी, फिरोज, साकिर हुसैन अंसारी, नूसरत अंसारी, सामुल अंसारी, अशदर अंसारी, हाफिज खुर्शीद, हाफिज अख्तर, हाफिज मुंशफ, मौलाना कुदरत, मौलाना जहांगीर, हाफिज सैदूलवरा अशरफी, हाफिज एहसान, शाहजहाँ अंसारी, नसरूल अंसारी, आशिफ अंसारी, रजब अंसारी, नौशाद अंसारी, कलाम अंसारी, समीम अंसारी, बबलु अंसारी, जाबिर अंसारी, मंजहुर अंसारी, दिलबहार अंसारी, इसहाक अंसारी का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें