कैरो-लोहरदगा : राजकीय मध्य विद्यालय एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय कैरो एक ही चहारदीवारी के अंदर है. कन्या प्राथमिक विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या 106 है. इसी तरह राजकीय मध्य विद्यालय में नामंकित छात्र-छात्राओं की संख्या में लगभग 850.
दोनों विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालित है. किंतु लगभग 950 छात्र-छात्राओं को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है. विद्यालय परिसर में 3 चापानल लगाये गये हैं, जो खराब पड़े हुए हैं. इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पानी के लिए मध्याह्न भोजन लेकर कैरो बाजार टांड स्थित पानी टैंक के पास जाना पड़ता है.
कक्षा 8 में पढ़ने वाले विद्यार्थी पानी की कमी के कारण मध्याह्न भोजन नहीं लेते. मध्य विद्यालय कैरो की प्रधानाध्यापिका को कई बार चापानल मरम्मत के लिए अभिभावकों द्वारा सूचना दी गयी है. बावजूद इसके चापानल मरम्मत नहीं कराया जा सका है.