कुडू (लोहरदगा) : प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र सलगी, चांपी, होटवार, रोयो में विधायक कमल किशोर भगत ने महिलाओं के साथ बैठक की. महिलाओं ने विधायक को बताया कि प्रदान संस्था एवं प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी कार्यालय द्वारा मुर्गी पालन के लिए कर्ज मिला था. हर माह कर्ज की राशि वापस किया जाता रहा है. बावजूद इसके बैंकों द्वारा कर्ज के रूप में नोटिस भेजा गया है.
व्यवसाय ठप हो गया है. इसके अलावा महिलाओं ने विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास, पेयजल समस्या से विधायक को अवगत करायी. विधायक ने कहा कि जहां तक महिलाओं के व्यवसाय ठप होने की बात है तो महिलाओं की पलायन रोकना पहली प्राथमिकता है. बैंक द्वारा जो नोटिस भेजा गया है, पूरे मामले को लेकर प्रदान संस्था के अधिकारियों से बात किया जायेगा.
उपायुक्त से मिल कर मामले का समाधान किया जायेगा. विधायक निधि से कई स्थानों पर डीप बोरिंग, चापानल लगाया गया है. जहां भी जरूरत होगी डीप बोरिंग कराया जायेगा. प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जायेगा. मौके पर रमेश बैठा, कलीम खान, बाड़ो देवी, लाल पंचम नाथ शाहदेव, अवधेश पाठक, धनेश्वर मोदी, शशि कुमार आदि मौजूद थे.