Advertisement
लोहरदगा में अपराधियों ने चार ट्रक जलाये
किस्को (लोहरदगा ) : लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर शनिवार देर रात हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने बॉक्साइड लदे ट्रक समेत तीन अन्य खाली ट्रकों में आग लगा दी. इसके बाद दशहत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की. सूचना पाकर एसपी प्रियदर्शी आलोक, एसडीपीओ अरबिंद कुमार […]
किस्को (लोहरदगा ) : लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर शनिवार देर रात हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने बॉक्साइड लदे ट्रक समेत तीन अन्य खाली ट्रकों में आग लगा दी. इसके बाद दशहत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की. सूचना पाकर एसपी प्रियदर्शी आलोक, एसडीपीओ अरबिंद कुमार वर्मा तथा किस्को पुलिस मौके पर पहुंचे एवं सर्च ऑपरेशन चलाया.
पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किये हैं. पुलिस मामले को अापराधिक घटना बता रही है. बताया जाता है कि पाखर बॉक्साइट माइंस से रिचुघुटा के बीच चलनेवाले ट्रक रिचुघुटा में बॉक्साइट उतार कर तिसिया पुराना बाजारटांड़ के समीप खड़े थे. इनके चालक तथा खलासी घर जा चुके थे. देर रात लगभग एक बजे हथियारबंद अज्ञात अपराधी पहुंचे तथा सड़क किनारे खड़े तीन ट्रकों में आग लगा दिया.
इसमें तीनों ट्रक (जेएच 08 डी 9340, जेएच 19 बी 8092 तथा ओआर 02 डी 7705) जल गये. अपराधियों ने दशहत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की. फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों की नींद खुली. ग्रामीणों ने ट्रकों में लगी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि जलते ट्रकों को नहीं बचाया जा सका.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक तथा एसडीपीओ अरबिंद कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे तथा वाहन चालकों एवं ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement