29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपायुक्त ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, कहा – कस्तूरबा स्कूल में लगेगी सोलर लाइट

लोहरदगा : डीसी आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने जिले में जितने भी कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय हैं, वहां सोलर लाइट लगाने का निर्देश दिया. मौके पर सभी स्कूलों के सेप्टिक टैंक की साफ-सफाई, स्वच्छता की बात कही गयी. मर्ज किये गये स्कूलों के बच्चों को समाज […]

लोहरदगा : डीसी आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने जिले में जितने भी कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय हैं, वहां सोलर लाइट लगाने का निर्देश दिया. मौके पर सभी स्कूलों के सेप्टिक टैंक की साफ-सफाई, स्वच्छता की बात कही गयी.
मर्ज किये गये स्कूलों के बच्चों को समाज कल्याण विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों से जोड़ कर सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने की बात कही. डीसी ने ज्ञान सेतु विद्यालय में दी गयी किताबों तथा किताबों की उपयोगिता की जांच कर प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया.उन्होंने विभागीय स्तर पर मांगे गये प्रस्ताव में ऐसे स्कूलों से निकटतम दूसरे स्कूलों की दूरी आदि के बारे में भी जानकारी ली.
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्कूल में नामांकन 10-30 और 30-60 की संख्या वाले छात्र-छात्राओं की संख्या उपलब्ध कराया जाये. बैठक में डीइओ रतन महवार को निर्देश दिया कि जर्जर भवन वाले विद्यालय को चिह्नित कर सूचित करें.
उन्होंने स्कूलों में रिक्त पदों की भी जानकारी मांगी. उन्होंने कहा कि इसके बाद ही स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापन की जा सकेगी. डीसी ने कहा कि पंचायत स्तर पर इंटीग्रेटेड स्कूल चलाया जायेगा. उसका प्रस्ताव प्रक्रिया शीघ्र पूरा किया जाये.
उपायुक्त ने कितने टीचर को पेंशन नहीं गया है और कितने टीचर रिटायर हुये हैं. उसकी सूची एक सप्ताह के अंदर उपायुक्त कार्यालय में जमा करने को कहा. मौके पर सभी सरकारी स्कूलों में गैस चूल्हा पर खाना पकाने का निर्देश देते हुए वैसे स्कूल जहां गैस चूल्हा नहीं है. वहां गैस चूल्हा उपलब्ध कराने की बात कही. बैठक में डीइओ, सभी प्रखंडों के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, कनीय अभियंता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें