Advertisement
इटकी : बोगियां बढ़वाने के लिए ग्रामीणों ने दो घंटे तक रोके रखी मेमू ट्रेन
भड़का आक्रोश. इटकी स्टेशन के पास रेल लाइन पर बैठ गये सैकड़ों ग्रामीण रांची/इटकी : रांची से वाया टोरी, लोहरदगा जानेवाली मेमू ट्रेन (आरएल-2) को सोमवार को इटकी स्टेशन पर ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक रोके रखा. ग्रामीण इस ट्रेन में बोगियां बढ़ाने की मांग कर रहे थे. बाद में रेलवे के अधिकारियों के […]
भड़का आक्रोश. इटकी स्टेशन के पास रेल लाइन पर बैठ गये सैकड़ों ग्रामीण
रांची/इटकी : रांची से वाया टोरी, लोहरदगा जानेवाली मेमू ट्रेन (आरएल-2) को सोमवार को इटकी स्टेशन पर ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक रोके रखा. ग्रामीण इस ट्रेन में बोगियां बढ़ाने की मांग कर रहे थे. बाद में रेलवे के अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने चेतावनी के साथ आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की. ग्रामीणों के आंदोलन के कारण यह ट्रेन दो घंटे विलंब से चली. साथ ही ट्रेन में सवार यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई.
दो अक्तूबर से रांची-लोहरदगा रेल खंड पर मेमू ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इसमें 12 बोगियां और तीन इंजन लगे हुए हैं. इससे पूर्व चलनेवाली ट्रेन में 15 बोगियां थीं. बोगी कम होने के कारण खासकर आरएल-2 ट्रेन में लोहरदगा से ही यात्रियों की भीड़ हो जाती है.
इटकी पहुंचते-पहुंचते ट्रेन में यात्रियों को पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती. टिकट लेने के बावजूद यात्री रांची जाने से वंचित हो जा रहे थे. इससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने इंजन के आगे पटरी पर बैठ कर ट्रेन को रोक दिया. इसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी. ग्रामीणों का कहना था कि मेमू ट्रेन में तीन बोगियां घटा दी गयी हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. टिकट लेने के बावजूद यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो पा रहे हैं. महिलाओं की स्थिति तो और भी खराब है.
रेलवे ने चलाया विशेष ट्रेन : रांची-लोहरदगा रेल खंड पर यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने सोमवार को खड़गपुर-रांची मेमू ट्रेन को रांची से लोहरदगा भेजा. ट्रेन रांची से अपराह्न तीन बजे खुली और इटकी सहित सभी स्टेशनों पर रुकते हुए लोहरदगा पहुंची. पांच बजे लोहरदगा से चलकर शाम 6:30 बजे रांची पहुंची. यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिली है.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी
मेमू ट्रेन को रोके जाने की सूचना पर बीडीओ पंकज कुमार और थाना प्रभारी राम अवतार इटकी रेलवे स्टेशन पहुंचे. उन्होंने काफी देर तक ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण रेलवे के उच्चाधिकारियों को स्टेशन बुलाने की जिद पर अड़े रहे. बाद में रेलवे के वरीय परिचालन प्रबंधक नीरज कुमार आरपीएफ के अधिकारियों के साथ पहुंचे व ग्रामीणों को बोगी बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. इधर, सर्वधर्म सद्भावना समिति ने रांची-लोहरदगा रेल खंड पर एक और अतिरिक्त ट्रेन चलाने, महिला और वेंडर बोगी के अलावा कम से कम तीन बोगियां बढ़ाने सहित अन्य मांग रखी है. इस संबंध में डीआरएम को मांगपत्र भी भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement