Advertisement
खेल हमें अनुशासन सिखाता है : सांसद
लोहरदगा : रांची यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में लोहरदगा के बलदेव साहू कॉलेज स्टेडियम में आयोजित इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मांडर कॉलेज रांची बनाम सिमडेगा कॉलेज के बीच खेला गया. फाइनल मैच में मांडर कॉलेज ने सिमडेगा कॉलेज को 2-0 से हराकर खिताब में कब्जा जमाया. फाइनल मैच में दोनों ही टीमों ने […]
लोहरदगा : रांची यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में लोहरदगा के बलदेव साहू कॉलेज स्टेडियम में आयोजित इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मांडर कॉलेज रांची बनाम सिमडेगा कॉलेज के बीच खेला गया. फाइनल मैच में मांडर कॉलेज ने सिमडेगा कॉलेज को 2-0 से हराकर खिताब में कब्जा जमाया. फाइनल मैच में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. सिमडेगा कॉलेज के जर्सी नंबर सात कामेश्वर ग्वाला को पूरे प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिये मैन ऑफ द सीरीज़ दिया गया.
वहीं मांडर कॉलेज के संदीप को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच के मुख्य अतिथि राजसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू को कॉलेज के छात्राओं द्वारा स्वागत किया गया. मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो लोहरा उरांव स्वागत भाषण में कॉलेज के उपलब्धियों के बारे में बताया गया. मौके पर धीरज प्रसाद साहू ने खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कॉलेज परिवार को जब भी किसी चीजों की जरूरत पड़ेगी, मैं हर समय सहयोग करने के लिए तत्पर रहूंगा.
उन्होंने कहा कि अनुशासित रह कर ही एक अच्छा खिलाड़ी बना जा सकता है. मौके पर धीरज प्रसाद साहू, अशोक यादव, वकील खान, सुखैर भगत, नेसार अहमद, गोस्सनर कुजुर, नईम खान, सूरा उरांव, संतोष स्वरूप सांडिल, अजित गुप्ता, डॉ कल्याण कुमार सिंह, डॉ शशि कुमार गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, अंतराष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी सोमा उरांव, यूनिवर्सिटी टीम सलेक्टर मंगल कच्छप, प्रभाकर मिश्रा, प्रदीप कुमार दास अन्य लोग उपस्थित थे. मैच का संचालन रेफरी संजय उरांव, धर्मेंद्र भगत, ब्रह्मदेव उरांव, सुजीत लकड़ा, अजय उरांव, आशीष उरांव, निखिल उरांव, प्रकाश उरांव ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement