18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्व अटल बिहारी वाजपेयी के बताये मार्ग पर चलें : सुदर्शन

लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी जिला एवं नगर कमेटी के तत्वावधान में काव्याजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय चुन्नी लाल स्कूल के सभागार कक्ष में आयोजित काव्याजंलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सासंद सुर्दशन भगत उपस्थित थे. मौके पर काव्य पाठ किया गया. मंत्री ने कहा कि स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी […]

लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी जिला एवं नगर कमेटी के तत्वावधान में काव्याजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय चुन्नी लाल स्कूल के सभागार कक्ष में आयोजित काव्याजंलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सासंद सुर्दशन भगत उपस्थित थे.
मौके पर काव्य पाठ किया गया. मंत्री ने कहा कि स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के बताये मार्ग पर चलें.
मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्योछावर करनेवाले ऐसे महान व्यक्तित्व को शत् शत् नमन करने की चाहत बार बार आती है. इस बार 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जिताना ही स्व वाजपेयी के प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी. उन्होने वाजपेयी जी की लोकप्रिय कविता क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, कर्तव्य पथ पर जो भी मिला, यह भी सही वह भी सही को गाया.
मौके पर जिलाध्यक्ष राजमोहन राम, अजय मित्तल, उमेश कांस्यकार, रामचन्द्र गिरी, संजय वर्मन, अमरेश भारती, चन्द्रशेखर अग्रवाल आदि लोगों ने भी काव्याजंलि कार्यक्रम के मौके पर कविता पाठ किया. इस दौरान ब्रज बिहारी प्रसाद, अशोक खत्री, सीताराम शर्मा, संतोष गुप्ता, मदन मोहन पाठक, नीरज नलीन, मनीर उरांव, नरेन राज, कलावती देवी, अशोक कांस्यकार, चंदन गोयल आदि मौजूद थे.
कुम्हार समन्वय समिति की बैठक
लोहरदगा. झारखंड कुम्हार समन्वय समिति की बैठक जिलाध्यक्ष प्रेम किशोर प्रजापति की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन विस्तार एवं समाज के विकास पर चर्चा की गई. बैठक में 18 नवंबर को रांची में आयोजित महारैली में लोहरदगा जिला से समाज के लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित हो. इसपर चर्चा की गयी. बैठक में राधेश्याम प्रजापति, दिनेश प्रजापति, राजू प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें