Advertisement
ग्राम स्वराज अभियान के तहत 154 गांवों का चयन
कैरो : राज्य सरकार के निर्देश पर अब हर महीने राज्य के सभी जिलों के प्रखंड मुख्यालयों में जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा. ताकि लोगों की समस्याओं का निष्पादन जल्द से जल्द हो सके. इसके तहत कैरो प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में फरियादी अपनी समस्या […]
कैरो : राज्य सरकार के निर्देश पर अब हर महीने राज्य के सभी जिलों के प्रखंड मुख्यालयों में जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा. ताकि लोगों की समस्याओं का निष्पादन जल्द से जल्द हो सके. इसके तहत कैरो प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे. इस दौरान मनरेगा, भूमि संबंधित समस्या, राशन कार्ड, जाति-आय प्रमाण पत्र, वृद्धा-विधवा पेंशन सहित अन्य समस्याएं लेकर फरियादी जनता दरबार में पहुंचे.
मौके पर उपयुक्त विनोद कुमार ने कहा कि भारत सरकार के निर्देश पर ग्राम स्वराज अभियान के तहत 154 गांवों का चयन किया गया. इस अभियान के तहत सात योजनाओं को गांवों में पहुंचाना है. डीसी ने कहा कि लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निष्पादन हो सके, इसी उद्देश्य के साथ जनता दरबार का आयोजन किया गया है.
जनता दरबार में गजनी पंचायत के दिव्यांग लक्ष्मी नारायण भगत ने बताया कि कैरो प्रखंड बनने से पहले भंडरा प्रखंड से विकलांगता पेंशन मिलती थी, जो 2006-07 तक मिली, परंतु अब नहीं मिलती हैं. उपयुक्त विनोद कुमार ने जल्द समस्या समाधान करने की बात कही. जनता दरबार में बेहतर कार्य करने वाले पंचायत स्वयं सेवक रामप्रसाद पाल, शमीम अख्तर तथा नरौली पंचायत के रोजगार सेवक राजमनी कुमारी को प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में लाभुको के साथ अच्छा तालमेल और निर्माण में सहयोग में उत्कृष्ट कार्य के लिये चेक देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद डीसी विनोद कुमार द्वारा निर्माणाधीन प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निरीक्षण किया गया. मौके पर उन्होने निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार का कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
जनता दरबार में पहुंचे डीसी विनोद कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया. मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी मनीषा तिर्की, बीडीओ मनोज कुमार, एलइओ नूतन कुमारी, बीपीओ सुदर्शन लकड़ा, उप प्रमुख दिलीप सिंह, सहित राजेंद्र महतो, अजय मधुर, बजरंग उरांव, एतवा पहान, गौतरी देवी, कर्मचंद भगत, सूर्यमनी भगताइन, चन्द्रमणि उरांव, पिंकी उरांव, विशेश्वर प्रसाद दीन, सूरज मोहन साहू, नाजीर आलम खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
लोहरदगा. प्रखंड सह अंचल कार्यालय द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें विधवा सम्मान पेंशन से संबंधित 52 आवेदन, वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित 196 आवेदन, विकलांग पेंशन से संबंधित 5 आवेदन प्राप्त हुए. उक्त सभी आवेदनो पर जांचोपरांत स्वीकृति के लिए अनुमंडल पदाधिकारी लोहरदगा को भेज दिया गया. आवासीय, जाति एवं आय प्रमाण पत्र से संबंधित 15 आवेदन प्राप्त हुए. इसके साथ ही 15 आवेदन उज्ज्वला गैस योजना के लिए जाति प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त हुए, जिसे तत्काल निष्पादन कर दिया गया. मौके पर बीडीओ गौतम कुमार भगत, सीओ अनुराग कुमार तिवारी, प्रधान सहायक सुनील कुमार, दिनेश कुमार सिंह, जुनैद अहमद, सूरज कुमार तिवारी, अनीता देवी, प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement