लोहरदगा : कॉलेज रोड मिशन हॉस्पिटल के समीप स्कार्पियो एवं एलपी ट्रक में भिड़ंत होने से स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गया. इस कारण घंटों आवागमन ठप रहा. सदर पुलिस के पहुंचने पर जाम हटाया गया. मिली जानकारी के अनुसार रांची से आ रही लोहरदगा स्कार्पियो जे एच 01एएफ 9314 तथा लोहरदगा से भंडरा की ओर जा […]
लोहरदगा : कॉलेज रोड मिशन हॉस्पिटल के समीप स्कार्पियो एवं एलपी ट्रक में भिड़ंत होने से स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गया. इस कारण घंटों आवागमन ठप रहा. सदर पुलिस के पहुंचने पर जाम हटाया गया. मिली जानकारी के अनुसार रांची से आ रही लोहरदगा स्कार्पियो जे एच 01एएफ 9314 तथा लोहरदगा से भंडरा की ओर जा रही एलपी ट्रक सीजी 04 जेए 6495 में टक्कर होने से स्कार्पियो का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. ड्राइवर ने बताया कि बायें साइड सड़क के किनारे निजी वाहन था. वहीं दाहिने साइड सड़क पर ही बालू गिरा हुआ था. जिसके कारण यह हादसा हुआ है.
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी रांची हटिया निवासी संजय सिंह की है. तथा स्कार्पियो विनय कच्छप की है जो अपने रिश्तेदार के यहां लोहरदगा आ रहे थे. इसी क्रम में यह घटना मिशन अस्पताल के समीप हुई.
सड़क हादसे में चार घायल
सेन्हा. सेन्हा प्रखंड मुख्यालय के समीप सड़क हादसे में चार घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा इलाज के लिए भेजा. डॉक्टर संजय कुमार की निगरानी में सभी का इलाज किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार चारों सेन्हा निवासी आलम खान के 30 वर्षीय पुत्र शमशाद खान, रफीक खान के 18 वर्षीय पुत्र सलमान खान,
अख्तर खान के 17 वर्षीय पुत्र सजदा उर्फ राजा खान तथा नानी घर में रह रहे स्व मजीद खान के 15 वर्षीय पुत्र फैजल खान सभी अपने घर से टेंपू में घूम रहे थे कि अनियंत्रित हो कर पलट गया. इसमें चारों घायल हो गये. टेंपो किसका है. यह पता नहीं चला पाया है. पुलिस इसकी छान बीन में जुट गयी है.