Advertisement
हिंडालको को सर्वश्रेष्ठ खदान का पुरस्कार मिला
लोहरदगा : खान सुरक्षा महानिदेशालय रांची क्षेत्र के मार्गदर्शन में हिंडालको द्वारा आयोजित 30वां खान सुरक्षा सप्ताह रांची क्षेत्र का समापन समारोह रांची स्थित आरडीसीएस सेल के प्रांगण में हुआ. समारोह में श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले खदानों को पुरस्कृत किया गया. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए अनेक प्रकल्पों के तहत खदानों को पुरस्कृत किया […]
लोहरदगा : खान सुरक्षा महानिदेशालय रांची क्षेत्र के मार्गदर्शन में हिंडालको द्वारा आयोजित 30वां खान सुरक्षा सप्ताह रांची क्षेत्र का समापन समारोह रांची स्थित आरडीसीएस सेल के प्रांगण में हुआ. समारोह में श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले खदानों को पुरस्कृत किया गया. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए अनेक प्रकल्पों के तहत खदानों को पुरस्कृत किया गया. हिंडालको कंपनी के खदानों को सबसे अधिक17 पुरस्कार मिले, जिसमें सर्वश्रेष्ठ खदान का पुरस्कार सेरेंगदाग ग्रुप ऑफ माइंस को प्रदान किया गया. स्टॉल प्रदर्शनी में हिंडाल्को को प्रथम, सेल को द्वितीय व जेसीएमडीसी को तृतीय पुरस्कार मिला.
मुख्य अतिथि उप महानिदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय, रांची क्षेत्र के डॉ एके सिन्हा ने कहा कि खनन कर्मियों ही नहीं बल्कि आसपास के आम जनता की भी सुरक्षा हितों पर हमें ध्यान देने की जरूरत है. इसके लिए प्रशिक्षण व जन चेतना पर अधिक जोर देने की जरूरत है. इससे पूर्व समारोह की शुरुआत पारंपरिक वेशभूषा में आगत अतिथियों का स्वागत बगड़ू लोहरदगा से आयी नृत्य मंडली की महिलाओं की टीम ने आकर्षक ढंग से किया. मौके पर सेल के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों का खान में सुरक्षा के महत्व व सुरक्षित खनन कार्य के आधुनिक उपायों पर मुख्य रूप से प्रकाश डाला गया. स्वागत संबोधन में हिंडालको के अध्यक्ष खान बीके झा ने सभी अतिथियों व पदाधिकारियों समेत खनन कर्मियों का स्वागत किया. उप महानिदेशक खान सुरक्षा डॉ एके सिन्हा व निदेशक खान सुरक्षा संजीवन राय, निदेशक खान सुरक्षा रांची क्षेत्र उज्ज्वल, निदेशक विद्युत खान सुरक्षा आनंद अग्रवाल, इडी प्रभारी आरएमडी सेल सहदेव व अध्यक्ष खान हिंडालको बिजेश कुमार झा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement