लोहरदगा : सर्वशिक्षा अभियान के तत्वावधान में नगर भवन लोहरदगा में नीति आयोग के परफॉरमेंस इंडिकेटर्स के अंतर्गत एस्पिरेशनल जिला लोहरदगा के विकास की गति को शिक्षा क्षेत्र में कैसे आगे लाया जाये, इस विषय पर सेमिनार सह चिंतन शिविर लगाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त विनोद कुमार मौजूद थे. सेमिनार सह शिविर में सर्वप्रथम अतिथियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. परिवर्तन दल द्वारा निर्वाणों के पावन युग में हम चरित्र निर्माण न भूले, अभियान गीत के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया.
Advertisement
ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभायें: डीसी
लोहरदगा : सर्वशिक्षा अभियान के तत्वावधान में नगर भवन लोहरदगा में नीति आयोग के परफॉरमेंस इंडिकेटर्स के अंतर्गत एस्पिरेशनल जिला लोहरदगा के विकास की गति को शिक्षा क्षेत्र में कैसे आगे लाया जाये, इस विषय पर सेमिनार सह चिंतन शिविर लगाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त विनोद कुमार मौजूद थे. सेमिनार सह शिविर […]
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा की आमूल चूल परिवर्तन के लिए विद्यालयों के वातावरण में परिवर्तन लाया जाये. कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण के रोल मॉडल है,
आप सभी राष्ट्र निर्माता है. आप सभी को अपने व्यवहार में परिवर्तन लाते हुए कार्य का संपादन करना है. उन्होंने कंट्रोल मैकेनिज्म का जिक्र करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति, बीइइओ, बीआरपी, सीआरपी, परिवर्तन दल, जनप्रतिनिधियों विद्यालय के विकास की कड़ी है. शिक्षकों की महत्ता जिम्मेदारी व अहम भूमिका है कि बच्चों में न्यूनतम अधिगम की प्राप्ति हो, ऐसा सुनिश्चित किया जाये. आप अपनी चिंतन शीलता से बच्चों में चिंतन शैली को वृद्धि करें. उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ साक्षरता पर भी ध्यान देने की जरूरत है. लोहरदगा जिले में साक्षरता का बेहतर प्रतिशत है, लेकिन इसे और बढ़ाने की जरूरत है. खास कर महिला साक्षरता के क्षेत्र में उन्होंने कहा कि नवा विहान जिला साक्षरता समिति द्वारा इस दिशा में काम किया जा रहा है. शिक्षकों का दायित्व है कि वे लोग अपना कुछ समय निरक्षरों को साक्षर बनाने के
लिए दें.
उपायुक्त ने कहा कि अब काम के आधार पर पैमाना तय होगा. सभी लोग ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करें और कार्रवाई का मौका न दें. आप जो काम करते है, उसकी क्लोज मॉनिटिरिंग कई स्तरों पर हो रही है. भारत सरकार के प्रतिनिधि भी लगातार बैठक कर रहे है. अब भारत सरकार के अधिकारी धरातल पर काम देखने गांवों में जायेंगे. लिक से हट कर भी काम करें, ताकि जिले का नाम
रोशन हो.
उन्होंने शिक्षक संघों का भी आह्वान करते हुए कहा कि वे भी पढ़ाई के अलावा समाज के विकास के लिए काम करें. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला कुमारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमें हर हाल में बेहतर करना है, ताकि जिले का नाम रोशन हो, यह तभी संभव है, जब सभी लोग लगन व मेहनत के साथ काम करेंगे. जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने कहा कि झारखंड राज्य के लोहरदगा जिला को नीति आयोग के सर्वे द्वारा अति पिछड़े जिला के रूप में चिह्नित किया गया है. इंडीकेटर्स के अंतर्गत आठ पैरा मीटर्स में लोहरदगा जिले के शिक्षा में विकास के लिए रखा गया है. नीति आयोग द्वारा जिले के विकास के लिए सकारात्मक पहल की जा रही है. इसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं की महतीभूमिका है.
मौके पर एसइओ अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि अति पिछड़े जिला लोहरदगा के विकास हेतु नीति आयोग द्वारा आठ महत्वपूर्ण इंडीकेटर्स के तहत जिले में शिक्षा को आगे लाना है. इसके अंतर्गत शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन और ठहराव, शौचालय का क्रियाशील, उपयोग, स्वच्छत्ता, लर्निंग आउटकम के अंतर्गत वर्ग तीन, पांच और आठ के बच्चों में गणित व भाषा विषय की समझ विकसित करना, महिला साक्षरता दर को बढ़ाना, पेयजल की उपलब्धता, विद्यालयों की विद्युतीकरण, छात्र शिक्षक अनुपात में शिक्षकों की उपलब्धता आदि इन विषयों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों को बुक्स की अनुपलब्धता को देखते हुए तात्कालिक रूप से बच्चों से पुस्तक लेकर बच्चों को उपलब्ध कराया जाये. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुए फलाफल प्राप्त करना है. सभी बच्चों की पहुंच विद्यालय तक करनी है.
मौके पर एसआरपी सह शिक्षक अरुण राम, नवनीत कुमार गौड़, किशोर कुमार वर्मा, सुकरा उरांव आदि ने भी अपने अनुभवों को साझा किया. राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक गणेश लाल ने भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर प्रकाश डाला. शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने अनुभव को शिक्षकों के बीच साझा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रगान के साथ शिविर समाप्त किया गया. मौके पर जिला सचिव नवा विहान साक्षरता समिति, एडीपीओ अशोक कुमार पांडेय, श्याम चौधरी, सपना सिंह, यासीन अंसारी, गुलाम अंसारी, सुफियान अंसारी, बीइइओ सुरेंद्र कुमार सिंह, भंडरा सह लोहरदगा अनुराधा रानी, बीइइओ कुड़ू अनिल कुमार मिश्र, बीइइओ सेन्हा, नवा विहान जिला साक्षरता समिति के राजेंद्र उरांव, अनुज कुमार उरांव, समिद अंसारी, अरशद, मुकेश गुप्ता, शिवराम भगत, मुमताज अहमद, शैलेंद्र सुमन, सत्य जीत देवधरिया, जितेंद्र मित्तल, धर्मेंद्र सोनी समेत सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला एवं प्रखंड स्तरीय परिवर्तन दल, सभी बीआरपी, सीआरपी, सभी शिक्षक संघों के प्रतिनिधि जिले के सभी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिक्षक शिक्षिकाएं, सर्वशिक्षा अभियान के जिला व प्रखंड स्तरीय कर्मी व पदाधिकारी उपस्थित थे.
देश में शिक्षा को आगे बढ़ाने में मिशनरी संस्था का बड़ा योगदान: अनुपमा भगत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement