कुड़ू ( लोहरदगा ) : थाना क्षेत्र के जिंगी गांव से शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे एक युवक को दिन-दहाड़े अगवा कर लिया गया. युवक के अपहरण की सूचना पुलिस को नहीं थी. शनिवार सुबह कुछ लोग शादी के लिए जंगल मे मड़वा खूंटा काटने पहुंचे थे, तब पेड़ के नीचे बेहोशी की हालत मे पड़े युवक पर पड़ी. ग्रामीणों के सहयोग से युवक को जंगल से लाया गया तथा इलाज के लिए कहां ले जाया गया, पुलिस को जानकारी नहीं है . ना ही कोई कुछ बताने को तैयार है. मामला संदिग्ध बताया जा रहा है.
युवक का अपहरण किसने तथा किस कारण से किया था, इसका खुलासा युवक के होश में आने तथा पुलिस के पूछताछ में हो सकती है. बताया जाता है कि दूसरे राज्य में काम करनेवाला युवक गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने तीन दिन पहले कुड़ू पहुंचा था. शुक्रवार को लगभग दस बजे युवक जिंगी चौक के समीप टहल रहा था, इसी बीच तीन युवक पहुंचे एवं युवक को उठा कर ले गये. युवक कहां ले जाया गया किसी को पता नहीं चल पाया. थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू ने बताया कि मामले की लिखित, ना ही मौखिक सूचना किसी ने दी. मामला क्या है, कोई जानकारी नहीं है. जब तक लिखित शिकायत नहीं मिल जाती, पुलिस क्या कार्रवाई करेगी.