लोहरदगा : कुडू थानान्तर्गत जिंगी पुल के समीप से डकैती के उद्देश्य से जुटे अपराधकर्मियों में एक अपराधी को कुडू पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से 10-12 अपराधी जुटे थे. इसी बीच संध्या गश्ती में निकले कुडू पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी डकै ती की नियत से जिंगी पुल के पास जुटे हैं.
पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो डकैतों ने पुलिस गाड़ी को लूटने की नीयत से रोका. गाड़ी से पुलिस कर्मियों को उतरते देख अपराधी भागने लगे. पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा. जिसमें हथियार के साथ जिंगी निवासी मंगलदेव उरांव पिता मंगरा उरांव पकड़ा गया. बाकी अपराधी हथियार फेंक कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने अपराधी मंगलदेव उरांव को लोडेड देशी कट्टा के साथ पकड़ा तथा अपराधियों द्वारा फेंका गया 2 भरठुआ बंदुक, एक एयर गन बरामद किया. एसपी मृत्युंजय कुमार ने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि सभी अपराधी की पहचान कर ली गयी है. अपराधियों के धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. मौके पर डीएसपी कृष्ण कुमार, थाना प्रभारी विनोद कुमार मौजूद थे.