17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरियर व झोपड़ी में लगायी आग

कुड़ू : थाना क्षेत्र के नामुदाग गांव के समीप राज्य की दूसरी सबसे ऊंची रेलवे पुलिया नंबर 27 पर जाने वाले मुख्य पथ पर वन विभाग द्वारा लगाये गये बैरियर तथा झोपड़ी में शरारती तत्वों ने सोमवार रात आग लगा दी़ इससे झोपड़ी पूरी तरह जल कर राख हो गयी. बताया जाता है कि धोरधोरवा […]

कुड़ू : थाना क्षेत्र के नामुदाग गांव के समीप राज्य की दूसरी सबसे ऊंची रेलवे पुलिया नंबर 27 पर जाने वाले मुख्य पथ पर वन विभाग द्वारा लगाये गये बैरियर तथा झोपड़ी में शरारती तत्वों ने सोमवार रात आग लगा दी़
इससे झोपड़ी पूरी तरह जल कर राख हो गयी. बताया जाता है कि धोरधोरवा नाला पर बनायी गयी रेलवे पुलिया क्षेत्र में पर्यटन स्थल के रूप मे चर्चित हो गया है. यहां अन्य जिलों समेत दूसरे प्रदेशों तथा विदेशी पर्यटक पहुंच रहे हैं. वन विभाग लोहरदगा ने पर्यटन स्थल तथा प्राकृतिक सुंदरता को बचाने के लिए यहां पहुंचने वाले पर्यटकों से शुल्क लेने के लिए फौदाटोली के समीप बैरियर का निर्माण 12 नवंबर 2017 को किया था. रेलवे पुलिया के मनोरम दृश्य को निहारने के लिए आने वाले दोपहिया वाहनों से 10 रुपये, टेंपो से बीस रुपये, चार पहिया वाहनों से 30 रुपये तथा यात्री वाहन से 100 रुपये लिया जाता था.
इस राशि का रेलवे पुलिया तथा वन भूमि के मेंटनेस का काम करनेवाले मजदूरों का मजदूरी भुगतान तथा साफ – सफाई के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. 20 जनवरी को वन सुरक्षा समन्वय समिति का गठन किया गया़ इस समिति में अध्यक्ष राजेंद्र लोहरा, सचिव कुड़ू वन क्षेत्र पदाधिकारी हरेंद्र कुमार समेत अन्य शामिल थे.
वर्तमान में 15 ग्रामीण रोजाना काम करते हैं. सोमवार रात अज्ञात शरारती तत्वों ने बैरियर तथा झोपड़ी में आग लगा दी़ इससे झोपड़ी जल कर राख हो गया. इस संबध मे वन क्षेत्र पदाधिकारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि आपसी झगड़े में झोपड़ी तथा बैरियर को आग लगायी गयी है. पुलिस को इसकी लिखित सूचना देने का आदेश दिये हैं. वन सुरक्षा समन्वय समिति ने मामले में कुड़ू पुलिस को लिखित शिकायत देने की बात कही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें