Advertisement
ओम् नम: शिवाय के मंत्रों से गूंजा शहर
लोहरदगा : जिले में महाशिवरात्रि का पर्व भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ. महाशिवरात्री को लेकर विभिन्न शिवालयों को आर्कषक तरीके सजाया गया था. महाशिवरात्री की पूजा के लिए सुबह से ही श्रद्धालु विभिन्न शिवालयों में पहुंच कर पूजा-अर्चना किये. कई मंदिरों में अखंड हरि कीर्तन का आयोजन कीर्तन मंडली द्वारा किया गया था. मंदिरों में […]
लोहरदगा : जिले में महाशिवरात्रि का पर्व भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ. महाशिवरात्री को लेकर विभिन्न शिवालयों को आर्कषक तरीके सजाया गया था. महाशिवरात्री की पूजा के लिए सुबह से ही श्रद्धालु विभिन्न शिवालयों में पहुंच कर पूजा-अर्चना किये. कई मंदिरों में अखंड हरि कीर्तन का आयोजन कीर्तन मंडली द्वारा किया गया था. मंदिरों में पुरोहितों ने पूजा करायी.
जिले के खखपरता धाम, अखिलेश्वर धाम, कोरांबे धाम, बुढ़वा महादेव, शहरी क्षेत्र के स्वंभू महादेव मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा की. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाके में भी महाशिवरात्री का पर्व हर्षोलास के साथ मनाया गया. कीर्तन मंडलियों द्वारा किये जा रहे अखंड हरि कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. महाशिवरात्री के अवसर पर खखपरता धाम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव भगत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए़ उनके साथ उनकी धर्मपत्नी अनुपमा भगत भी मौजूद थ़ीं विधायक यहां पत्नी संग भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर लोहरदगा सहित पूरे झारखंड के सुख-समृद्धि व अमन-शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की़
इस दौरान वे भक्तजनों से भी मिले. मेले में उन्होंने अपने तरफ से बच्चों को मिठाई खिलायी इस दौरान उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों से कहा कि खखपरता धाम के विकास के लिए वह अपने स्तर से प्रयास करेंगे़ इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष आलोक कुमार साहू, मीडिया प्रभारी कुणाल अभिषेक, राजेश रुद्रा, फुलदेव उरांव भी उपस्थित थे.
इधर शहरी क्षेत्र के कुटुम शिव मंदिर में ग्रामीणों की उपस्थिति में पहान सोमरा उरांव एवं यदुनंदन मिश्र ने पूजा कराया़ यहां भंडारा का आयोजन किया गया़ इसे सफल बनाने में दीपक कुमार, राजू उरांव, संजय तिवारी,राजेंद्र उरांव, सोमरा पहान,श्यामनंदन महतो, मीना उरांव, नरेश साहू, बैजनाथ राम, शंकर गुप्ता व ग्रामीणों ने सहयोग किया.
किस्को प्रखंड क्षेत्र में भक्तिभाव से महाशिवरात्रि का पर्व संपन्न हुआ. प्रखंड क्षेत्र के किस्को, जनवल, परहेपाट, कसियाडी,नारी नावाडीह, तिसिया,अरेया,हिसरी, पतरातू आदि गांव में महाशिवरात्रि हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. नारी नवाडीह शिव मंदिर के पुरोहित निशिकांत पाठक ने यहां पूजा संपन्न कराया. इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में कीर्तन हुआ. मौके पर अर्जुन साहू, श्यामनंदन महतो,उत्तम महतो,संदीप राम,अरविंद,संतोष,रूपेश साहू,मनराज लोहरा,सत्येंद्र साहू, आयुष आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement