Advertisement
ईंट भट्ठे की झोपड़ी में आग लगने से बच्ची की मौत
सेन्हा-लोहरदगा : थाना क्षेत्र के झखरा ग्राम में तान्या नामक चल रहे ईंट भठ्ठा में बीती रात झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के छह सदस्य झुलस गये. इस अगलगी की घटना में 11 वर्षीय बच्ची अराधनी कुमारी की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग इसमें झुलस गये. सभी चान्हो के गणेशपुर गांव […]
सेन्हा-लोहरदगा : थाना क्षेत्र के झखरा ग्राम में तान्या नामक चल रहे ईंट भठ्ठा में बीती रात झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के छह सदस्य झुलस गये. इस अगलगी की घटना में 11 वर्षीय बच्ची अराधनी कुमारी की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग इसमें झुलस गये. सभी चान्हो के गणेशपुर गांव के निवासी हैं.
जानकारी के अनुसार रांची जिला के चान्हो थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी बसंत महली जीविकोपार्जन के लिए झखरा में चल रहे राजेश जायसवाल के ईट भठ्ठा में ईट पथाई का काम कर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था. घटना बीती रात लगभग 12 बजे की है. जिस समय आग लगी, रात होने के कारण उस समय किसी का ध्यान झुग्गी की ओर नहीं गया. वहीं मृतक की मौसी अनिता देवी ने बताया कि धुएं को देख चिल्लाने चीखने पर भठ्ठे के मजदूर इकट्ठा हुए और आग पर काबू पाकर लोगों की जान बचायी, लेकिन रात्रि का समय होने के कारण सुविधा नहीं मिलने पर बच्ची की जान चली गयी.
ईंट भट्ठा मालिक ने मंगलवार को बच्ची के शव के साथ सभी घायलों को उनके गांव पहुंचा दिया है. ग्रामीणों ने आग से झुलसे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो में इलाज के लिए भर्ती कराया. चान्हो पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी गयी. घायलों का रिपोर्ट आने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बसंत महली सपरिवार काम करने तीन महीने पहले गये थे.
घायलों के नाम : कलटु उर्फ बसंत महली (40), उसकी पत्नी राधा देवी (35), पुत्र कुलदीप महली (14), पुत्री राधा (छह) व सुजीत महली (एक वर्ष).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement