17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ओनर एसोसिएशन ने समस्या बतायी

लोहरदगा : झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन लोहरदगा, गुमला, लातेहार का एक शिष्टमंडल हिंडाल्को प्रबंधक दिलीप कुमार परिधा के साथ बैठक की़ इसमें ट्रक मालिकों तथा इस क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानियों से प्रबंधक को अवगत कराया. एसोसिएशन के लोगों ने बताया कि सेरेंगदाग माईंस से बाक्साइट का ढुलाई कार्य 70 दिनों से बंद […]

लोहरदगा : झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन लोहरदगा, गुमला, लातेहार का एक शिष्टमंडल हिंडाल्को प्रबंधक दिलीप कुमार परिधा के साथ बैठक की़ इसमें ट्रक मालिकों तथा इस क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानियों से प्रबंधक को अवगत कराया.
एसोसिएशन के लोगों ने बताया कि सेरेंगदाग माईंस से बाक्साइट का ढुलाई कार्य 70 दिनों से बंद है जिसके कारण क्षेत्र के चालक, सह चालक एवं मजदूर सहित अन्य लोग भुखमरी के कगार पर आ गये हैं. माईंसो में इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. लोग पलायन करने को विवश हैं. मौके पर प्रबंधक दिलीप कुमार परिधा ने कहा कि माईनिंग चालान नहीं निकलने के कारण ढुलाई कार्य बाधित है.
इसके लिए कंपनी के अधिकारी लगे हुए हैं. बैठक में अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया. शिष्टमंडल में दीपक सर्राफ, सफदर मल्लिक, मोहम्मद कैश, नीरज कुमार साहू, शशि भूषण सिंह, परमानंद साहू, भुनेश्वर नायक, जितू साहू, युसूफ, मुकेश कुमार साहू आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें