17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्यों को ससमय पूरी गुणवत्ता से पूरा करें

लोहरदगा : माहरणालय के सभाकक्ष में मंत्री सुदर्शन भगत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई. इसमें जिले के विकास योजनाओं पर चर्चा की गयी. मंत्री ने कहा कि जो भी विकास के कार्य लंबित पड़े हैं उन्हें निर्धारित समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करें. विकास कार्यो […]

लोहरदगा : माहरणालय के सभाकक्ष में मंत्री सुदर्शन भगत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई. इसमें जिले के विकास योजनाओं पर चर्चा की गयी. मंत्री ने कहा कि जो भी विकास के कार्य लंबित पड़े हैं उन्हें निर्धारित समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करें.
विकास कार्यो में अनियमितता बर्दास्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले को विकास के पथ पर ले जाना है और इसमें सभी वर्ग के लोगों का सहयोग आवश्यक है. जब तक विकास योजनाएं समाज के अंतिम पंक्ति पर बैठे लोगों तक नहीं पहुंचेगी, विकास का सपना साकार नहीं होगा. उन्होंने मनरेगा, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास योजना, बाबा साहब भीमराव अांबेडकर योजना, नगर परिषद की योजना, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, सहकारिता विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, मध्याह्न भोजन, कल्याण विभाग, पथ प्रमंडल विभाग, लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पशुपालन, मत्स्य विभाग, कौशल विकास सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की.
बैठक में मंत्री ने कहा कि जो भी योजनाएं हैं उन्हें बेहतर तरीके से धरातल पर उतारा जाये. बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा भी की गयी. मौके पर डीसी विनोद कुमार, डीडीसी दानियल कंडुलना, नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का, जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी, आइटीडीए निदेशक रवींद्र कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रंजित कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेश्वरम, जिला शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, आलोक साहू, सभी प्रखंडों के प्रमुख सहित अन्य संबंधित लोग मौजूद थे. बैठक के पूर्व मंत्री सुदर्शन भगत का स्वागत डीसी विनोद कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर किया. वहीं डीडीसी दानियल कंडुलना ने जिप अध्यक्ष का स्वागत किया. जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत ने नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का का स्वागत बुके देकर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें