कुड़ू: आजसू कुड़ू प्रखंड कार्यसमिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष कलीम खान की अध्यक्षता में बहुउद्देश्यीय भवन में हुई. इसमें आजसू के केंद्रीय सचिव कंवलजीत सिंह ने कहा कि आजसू पाटी संघर्ष के लिए जानी जाती है़ चाहे वह जिले के विकास को लेकर हो या फिर आम जनता को उनका हक व अधिकार दिलाने को लेकर. लोहरदगा का विकास आजसू के निवर्तमान विधायक कमल किशोर भगत की देन है. पेशरार एक्शन प्लान, जिले में ग्रामीण सड़कों का निर्माण, डहरबाटी डैम की योजना को कमल किशोर भगत ने प्रमुखता के साथ खड़ा किया और पास कराया. कुछ लोग इन योजनाओं को पारित कराने का ढिंढ़ोरा पीट श्रेय लेने में जुटी है.
जनता सब कुछ जानती है. केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल, लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, जिलाध्यक्ष रामलखन प्रसाद समेत कई अन्य ने बैठक को संबोधित किया. कुड़ू प्रखंड प्रभारी राजू गुप्ता, सुधीर यादव ने कुड़ू प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्षों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर सभी पंचायतों में बूथ कमेटी बना कर जमा करें.
संगठन को मजबूत करने के लिए सभी को अपनी जिम्मेवारी ईमानदारी के साथ निभानी होगी. बैठक में ओमप्रकाश भारती, मुन्ना अग्रवाल, परमेश्वर महतो, कलीम खान, अरविंद कुमार, जावेद खान, प्रमोद गुप्ता, प्रदीप ठाकुर, महेश राणा, शकील, अनिता साहू, दिलीप साहू, सलीम पांडू, कबीर, अवधेश पाठक, कंचन राम, कनवर लाल खान, शशि कुमार, याकूब राय, नवाज खान, मिथिलेश सिंह समेत सभी पंचायत अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत पूरी प्रखंड समिति शामिल थी.