कोरम के अभाव में पंसस की बैठक स्थगित कर दी गयी. सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि पंसस की बैठक की सूचना सभी सदस्यों को होना तो दूर, प्रखंड प्रमुख परिवा मुंडा तक को नहीं थी. बताया जाता है कि बीडीओ सह पंसस के प्रखंड सचिव संतोष कुमार के आदेश पर पंसस की मासिक बैठक 16 नवंबर को प्रखंड परिसर के सभागार में आयोजित की गयी थी. बैठक के लिए पत्र जारी करते हुए सभी को सूचना दी गयी थी. पंसस के सदस्य खुर्शीद खान, अंजनी देवी, प्रखंड उपप्रमुख खालिद अंसारी पहुंचे थे . इसके अलावा कुछ विभागों के अधिकारी पहुंचे. प्रखंड में कुल सदस्यों की संख्या 17 है. ऐसे में दो तिहाई सदस्य जब तक बैठक में नहीं पहुंचेंगे, कोरम पूरा नही हो सकता है.
Advertisement
कोरम के अभाव में बैठक स्थगित, प्रमुख को पता नहीं, पंसस की बैठक बुला ली, नाराजगी
कुड़ू (लोहरदगा): पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक बगैर प्रखंड प्रमुख के जानकारी के ही बुलायी गयी,े लेकिन बैठक में न तो बीडीओ पहुंचे, न ही प्रखंड प्रमुख , तीन -चार सदस्य एवं कुछ विभागों के अधिकारी पहुंचे . कोरम के अभाव में पंसस की बैठक स्थगित कर दी गयी. सबसे बड़ी हैरानी की बात […]
कुड़ू (लोहरदगा): पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक बगैर प्रखंड प्रमुख के जानकारी के ही बुलायी गयी,े लेकिन बैठक में न तो बीडीओ पहुंचे, न ही प्रखंड प्रमुख , तीन -चार सदस्य एवं कुछ विभागों के अधिकारी पहुंचे .
कोरम के अभाव मे बैठक स्थगित कर दी गयी. पंसस की बैठक को मिनी विधानसभा माना जाता है. प्रखंड के विकास कार्यों का खाका तैयार किया जाता है, लेकिन कुड़ू प्रखंड में पंसस की बैठक मजाक बनकर रह गयी है . बैठक में ना तो प्रखंड प्रमुख सह समिति के अध्यक्ष परिवा मुंडा पहुंचे ना ही सचिव बीडीओ संतोष कुमार . इस संबंध में प्रखंड प्रमुख परिवा मुंडा ने बताया कि पंसस की बैठक कैसे आयोजित की गयी, मुझे कोई जानकारी नहीं है . ना ही बैठक की सूचना मुझे दी गयी थी. जब सूचना ही नहीं थी तो बैठक में कैसे जाते . बीडीओ संतोष कुमार ने बताया कि हड़ताल में है . इस कारण बैठक में नही शामिल हुए . पंसस की बैठक की सूचना सभी सदस्यों व सभी विभागों को पत्र के माध्यम से दी गयी थी, दूसरी तरफ पंसस के सदस्यों का कहना है कि पंसस की मासिक बैठक को मजाक बनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. पूरे मामले से डीडीसी को अवगत कराया जायेगा .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement