लोहरदगा़ एमबी डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में अभिभावक तथा शिक्षकों की बैठक हुई. मौके पर अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कई सुझाव दिये. विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों की मूल्यपरक शिक्षा के लिए सहयोग की अपेक्षा की.
बैठक में प्रभारी प्राचार्य डॉ पीके सिन्हा ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए कई नयी घोषणा करते हुए अभिभावकों से सकारात्मक सहयोग की अपील की. बैठक में अभिभावक संतोष केशरी, मो मीर अख्तर, वीरेंद्र तिवारी, संदीप दूबे, वंदना गुप्ता, बलभद्र कुमार, शिक्षक एके वर्मा, यूसी दास, एमके झा, एम बसु, एएन झा, बाल्मिकी सिंह, एएन झा, श्रवण पाठक, प्रमित कुमार, रोहित ठाकुर आदि मौजूद थे.