यहां काफी संख्या में ग्रामीणों का राशन कार्ड नहीं बना है, जिसके कारण जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वृद्धावस्था पेंशन, पीसीसी सड़क जैसे समस्याओं से अवगत कराते हुए उसका निदान करने की मांग की. मौके पर विधायक श्री भगत ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनका प्राथमिकता है. पूरे क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है. पूरे जिले में काफी संख्या में वृद्धों का पेंशन वर्षों से लंबित है. प्रशासन सुस्त है और जनता परेशान है.
Advertisement
प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निराकरण
लोहरदगा: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत भंडरा प्रखंड के ग्राम कुम्हरिया अंबा टोली का दौरा कर वहां के ग्रामीणों से रूबरू हुए. मौके पर ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि इस क्षेत्र में जलापूर्ति योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. यहां पानी की आपूर्ति नहीं होती है. […]
लोहरदगा: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत भंडरा प्रखंड के ग्राम कुम्हरिया अंबा टोली का दौरा कर वहां के ग्रामीणों से रूबरू हुए. मौके पर ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि इस क्षेत्र में जलापूर्ति योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. यहां पानी की आपूर्ति नहीं होती है.
इसका निदान के लिए प्रयास किया जा रहा है. राशन कार्ड इस क्षेत्र की बड़ी समस्या है. काफी जरूरतमंद लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है, यह परेशानी वाली बात है. मौके पर श्री भगत ने पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिये कि इस क्षेत्र में जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें. इस अवसर पर आलोक कुमार साहू, डोमना उरांव, विजय चौहान, मुखिया तेतरा उरांव, सुरेंद्र लोहरा, चंदर उरांव, अभिषेक चौहान, छेदी अंसारी, इम्तियाज अंसारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement