तभी सरकार आपको रोजगार दे पायेगी. प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करनेवाले खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न तथा मेरिट प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया. मंत्री ने कहा कि खेल में हार-जीत होते रहती है लेकिन जीतेगा वही खिलाड़ी, जो खेल को खेलेगा. उन्होंने कहा कि बैडमिंटन उनका भी मनपसंद खेल रहा है तथा आज इस खेल से कई खिलाड़ी विदेशों में भारत का नाम रौशन कर रहे हैं. पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि खेलों में झारखंड के खिलाड़ियों का स्तर बढ़ रहा है.
राज्य में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. सरकार को गांवों में छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों का मनोबल तो बढ़ता ही है खेल के क्षेत्र में बेहतर माहौल भी बनता है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इससे भी भव्य आयोजन किया जाये इसके लिए मैं हरसंभव मदद करूंगा. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपलोग मेहनत करें और आगे बढ़ें.
विशिष्ट अतिथि उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि खेलों का अच्छा माहौल है और सभी प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध है. उन्होंने युवा और नई पीढ़ी को खेल में अधिक से अधिक भाग लेने की बात कही. डीसी ने कहा कि हमारे राज्य के प्रतिभागी पदक जीत कर आयें. नागुपर में जो राष्ट्रीय टूर्नामेंट होना है उसे लक्ष्य बनायें. हम लोहरदगा में उन्हें सम्मानित करेंगे. आने वाले समय में झारखंड के सभी 24 जिलों का एक बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन करायेंगे. स्वागत भाषण सह विषय प्रवेश कराते हुए डॉक्टर गणेश प्रसाद ने कहा कि राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन लातेहार में किया जाना था परंतु लातेहार की असमर्थता के कारण यह आयोजन लोहरदगा को मिला. लोहरदगा एसोसिएशन ने एकजुटता का परिचय देते हुए कम समय के बावजूद सफल आयोजन किया. उन्होने कहा कि आने वाले समय में इससे बड़ी चुनौतियों का हम सामना कर सकते हैं और राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का भी आयोजन कर सकते हैं. सभा को पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरुण राम व धन्यवाद ज्ञापन राजमोहन राम ने किया. मौके पर अशोक यादव, नसीम अख्तर, दुबराज यादव, अरुण राम, मुरारी गोस्वामी, गुलाम मुर्तजा खलीफा, सतीश भगत, शिव कुमार भगत, किशोर वर्मा, उत्तम शर्मा, गणेश पांडेय, विनोद, दिनेश पांडेय, मलय दत्ता, डॉ शैलेश, संजीव रंजन, जगमोहन गोस्वामी, पंकज, किरण, सतीश चंद्र भगत, आलोक शाहदेव, चंद्रशेखर प्रसाद, अशोक यादव सहित विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ी एवं गण्यमान्य लोग मौजूद थे.
प्रतियोगिता में मेंस सिंगल में विनर चाईबासा के रमीज आलम, रनर चाईबासा के ही कुणाल किशोर रहें. मेंस डबल्स में विनर सफी अकरम एवं चंद्रजीत झा तथा रनर रमीज आलम एवं विक्की कुमार रहे. विमेंस सिंगल्स में विनर जमशेदपुर की प्रज्ञा जिलानी बोदरा एवं रनर रांची की सनुफा रानी रही़ं विमेंस डबल्स में विनर देयशी कांजी विल्या एवं प्रज्ञा राय तथा रनर मृणालनी और शबनम नाज रहीं. इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में बैडमिंटन एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद, संरक्षक प्रवीण कुमार सिंह, मुख्य रेफरी वरुण कुमार, उप रेफरी अविनाश तिवारी,मैच कंट्रोलर राजीव रंजन सिन्हा, एंपायर वसीम अकरम, शिक्षक अरुण राम, नसीम अख्तर, मुरारी गोस्वामी, दुबराज यादव, मलय दत्ता एवं किशोर वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.