लोहरदगा: दीपों का पर्व दीपावली पर उपायुक्त विनोद कुमार ने तमाम जिलेवासियों से अपील की कि वे लोग दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनायें. दीपावली खुशियों एवं रोशनी का त्योहार है और खुशियां जितनी बांटी जाये उतनी बढ़ती है. दीपावली के दौरान छोड़े जाने वाले बम-पटाखे हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं.
प्रदूषण बढ़ता जा रहा है जो हमें सीधे तौर पर नुकसान पहुंचाता है. ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण से लोगों को भारी नुकसान होता है. उपायुक्त ने तमाम लोहरदगा जिलावासियों से अपील की है कि प्रदूषण मुक्त दीपावली मनायें और मिट्टी के दीये का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि मिट्टी के दीये का इस्तेमाल होगा तो खुशहाली आयेगी. हम इस दीपावली प्रदूषण को दूर करने का संकल्प लें.
उन्होंने दीपावली के पावन अवसर पर जिलेवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशियों की रौशनी लेकर आये और हमारा जिला प्रगति के पथ पर आगे बढ़े.