मौके पर जिप सदस्य रामलखन प्रसाद ने कहा कि व्यवसायियों को महाजन भी कहा जाता है और महाजन जिस पथ पर चलते हैं वही अन्य लोगों के लिए रास्ता बनता है. आज व्यवसायी संघ समाज के दबे कुचले गरीबों के बीच कम्बल, साड़ी, धोती का वितरण कर एक मिसाल कायम किया है. संघ के सचिव विजय सोनी ने संघ के एक साल के कार्य तथा आनेवाले साल में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी.
इस अवसर पर मौजूद गरीबों ने कहा कि हमलोगों को सरकार ठंड खत्म होने के बाद कंबल देती थी, लेकिन पहली बार संघ के द्वारा ठंड शुरू होने से पहले ही कंबल मिल रहा है जो हमारे उपयोग में आयेगा. मौके पर प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष रामकिशोर शुक्ला, हर्षनाथ महतो, रामलाल महतो, व्यवसायिक संघ के संरक्षक रवींद्र शुक्ला, अध्यक्ष योधनारायन साहू, अवनीश पाठक, जितेंद्र साहू, नवल साहू, रवींद्र साहू,रंजीत साहू,संचित साहू,अजय साहू,अवधेश साहू,केशो ठाकुर,संतोष ठाकुर,भीम यादव, संतोष महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.