लोहरदगा : क्षेत्र में विकास के नाम पर विनाश का खेल शिवालया कंपनी द्वारा खेला जा रहा है़ इस खेल में कंपनी को खनन विभाग तथा परिवहन विभाग का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इस कंपनी ने सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के उगरा पंचायत स्थित कोरांबे ईचरी पथ और पुलिया को बिल्कुल ही बर्बाद कर दिया है. सड़क बिल्कुल जर्जर हो चुकी है. ग्रामीण परेशान हैं. कभी हरियाली से भरा यह इलाका आज पूरी तरह प्रदूषण की चपेट में आ गया है. पत्थर खनन के लिए विस्फोटक लगा कर पहाड़ों को बड़े ही बेतरतीब तरीके से उड़ाया जा रहा है. इसके कारण पत्थर टूट कर गांव वालों के घरों में गिर रहे हैं. लोग घायल हो रहे हैं.
दो लोगों की जान भी जा चुकी है लेकिन प्रदूषण नियंत्रण का ढोल पीटने वाले संस्था के लोगों को इससे कोई सरोकार नहीं है. ग्रामीणें का कहना है कि प्रशासन की मिलीभगत से इस तरह का खेल खेला जा रहा है जिसके कारण पूरा इलाका बर्बाद हो रहा है. कुछ दलाल किस्म के लोग कंपनी के एजेंट बन कर क्षेत्र के भोले-भाले ग्रामीणों को झूठे मुकदमें में फंसा देने की धमकी भी देने लगे हैं. क्षेत्र की इस दुर्गति को देख कर ग्रामीणों ने शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी के पत्थर की ढुलाई तथा तुड़ाई पर रोक लगा
दी है.
ग्रामीणों का कहना है कि भारी ब्लास्टिंग से गांव दहल जा रहे हैं. कई घरों के दिवारों में दरार आ गयी है. ब्लास्टिंग की स्थिति यह है कि ब्लास्टिंग स्थल से डेढ़ किमी दूर तक पत्थर का टुकड़ा गिर रहा है. इस गांव से पत्थर तोड़ कर पेशरार पथ का निर्माण कराया जा रहा है.
हाइवा से कोरांबे से पेशरार चिप्स भेजे जा रहे हैं. तमाम हाइवा क्षमता से ज्यादा चिप्स लाद कर ले जा रहे हैं जो कि परिवहन नियमों का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन है. जिस मार्ग से ये हाइवा गुजर रहे हैं उस पूरे रास्ते पर पत्थर के टुकड़े गिरते जाते हैं. बगैर तिरपाल के पत्थरों की ढुलाई की जा रही है जबकि इसी इलाके के लिए बाॅक्साइट पत्थरों की ढुलाई के लिए तिरपाल ढकने को आवश्यक किया गया है. यह दोहरा मापदंड ग्रामीणों को समझ में नहीं आ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि लोहरदगा जिला में पहले इस तरह की स्थिति नहीं थी. वर्तमान समय में एक मामूली कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा थाना पुलिस से लेकर प्रशासन तक को चुनौती दिया जा रहा है. ग्रामीणों की आवाज नक्कारखाने में तूती की आवाज बन कर रह गयी है.
शिकायत करने के बावजूद अधिकारी नहीं कर रहे हैं कार्रवाई
इस संबंध में जिला परिषद सदस्य रामलखन प्रसाद व सेन्हा प्रखंड की प्रमुख कलावती उरांव का कहना है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा इस क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. कई बार इसकी शिकायत जिले के अधिकारियों से की गयी लेकिन अधिकारियों ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की़ नतीजा यह हुआ कि गलत करनेवालों का मन लगातार बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण परेशान हैं. लोगों का कहना है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोग कहते हैं कि यहां सारा कुछ मैनेज किया हुआ है. आपलोग कहीं भी जाईये कोई फायदा नहीं है.
शिकायत करने के बावजूद अधिकारी नहीं कर रहे हैं कार्रवाई
इस संबंध में जिला परिषद सदस्य रामलखन प्रसाद व सेन्हा प्रखंड की प्रमुख कलावती उरांव का कहना है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा इस क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. कई बार इसकी शिकायत जिले के अधिकारियों से की गयी लेकिन अधिकारियों ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की़ नतीजा यह हुआ कि गलत करनेवालों का मन लगातार बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण परेशान हैं. लोगों का कहना है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोग कहते हैं कि यहां सारा कुछ मैनेज किया हुआ है. आपलोग कहीं भी जाईये कोई फायदा नहीं है.