Advertisement
इंजन में खराबी, चार घंटे बड़की चांपी स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन
यात्रियों को हुई परेशानी, रांची से दूसरा इंजन बड़की चांपी पहुंचा, इसके बाद दोपहर 3.40 बजे टोरी रवाना हुई ट्रेन कुड़ू : लोहरदगा-बड़की चांपी भाया टोरी यात्री ट्रेन में गुरुवार को आयी तकनीकी खराबी से चार घंटे तक यात्री ट्रेन बड़की चांपी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. ट्रेन के स्टेशन पर खड़ी रहने से यात्रियों […]
यात्रियों को हुई परेशानी, रांची से दूसरा इंजन बड़की चांपी पहुंचा, इसके बाद दोपहर 3.40 बजे टोरी रवाना हुई ट्रेन
कुड़ू : लोहरदगा-बड़की चांपी भाया टोरी यात्री ट्रेन में गुरुवार को आयी तकनीकी खराबी से चार घंटे तक यात्री ट्रेन बड़की चांपी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. ट्रेन के स्टेशन पर खड़ी रहने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी.
रांची से दूसरा रेल इंजन बड़की चांपी पहुंचा, इसके बाद दोपहर 3.40 बजे यात्री ट्रेन को टोरी के लिए प्रस्थान कराया गया. बताया जाता है कि रांची-लोहरदगा-बड़की चांपी वाया टोरी यात्री ट्रेन नंबर 58654 गुरुवार को अपने निर्धारित समय सुबह 11: 25 मिनट पर बड़की चांपी पहुंची.
बड़की चांपी स्टेशन से 11: 32 बजे यात्री ट्रेन को बड़की चांपी से टोरी के लिए रवाना किया गया. बड़की चांपी से दो किलोमीटर तक बंदुवा गांव पहुंचते इंजन में खराबी आ गयी. नतीजा ट्रेन चालक ने यात्री ट्रेन को वापस बड़की चांपी लाकर खड़ा कर दिया. दोपहर 11: 45 बजे यात्री ट्रेन बड़की चांपी स्टेशन आकर रूक गयी. स्टेशन अधीक्षक ने इसकी सूचना रांची रेल मंडल को दी. दक्षिण-पूर्व रेलवे रांची मंडल के आदेश पर दोपहर 03: 30 बजे दूसरा इंजन बड़की चांपी पहुंचा.
इसके बाद पहले इंजन को हटाते हुए रांची से पहुंचे इंजन को जोड़ने के बाद दोपहर लगभग चार बजे यात्री ट्रेन को टोरी के लिए रवाना हुई. इस संबंध में रेलवे का कोई कर्मी, अधिकारी व ट्रेन का चालक कुछ बताने को तैयार नहीं हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement