17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयोजिकाओं-सहायिकाओं को क्षमता निर्माण पर प्रशिक्षण मिला

लोहरदगा़: जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत सरस्वती वाहिनी संचालन समिति की संयोजिकाओं और रसोईया सह सहायिकाओं काे क्षमता निर्माण गैर आवासीय एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया़ जिला स्तरीय प्रखंड के मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण जिला कार्यालय में जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा के निर्देशन में किया गया. इसका आयोजन झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण […]

लोहरदगा़: जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत सरस्वती वाहिनी संचालन समिति की संयोजिकाओं और रसोईया सह सहायिकाओं काे क्षमता निर्माण गैर आवासीय एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया़ जिला स्तरीय प्रखंड के मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण जिला कार्यालय में जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा के निर्देशन में किया गया.

इसका आयोजन झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण रांची के निर्देश पर किया गया़ प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक बीइइओ भंडरा सुरेंद्र कुमार सिंह, बीइइओ कूड़ु अनुराधा रानी, बीआरपी अंबिका शरण पांडेय और सीआरपी जीतेंद्र कुमार मित्तल द्वारा दिया गया. इस प्रशिक्षण में सभी प्रखंडों से एक सीआरपी, एक बीआरपी और एक शिक्षक को प्रशिक्षण दिया गया.

कहा गया कि मध्याह्न भोजन योजना का सफल और गुणवत्तापूर्ण विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन को लेकर संकुल स्तर पर संयोजिका और रसोइयों को प्रशिक्षण दिया जाना है. इस अवसर पर प्रशिक्षु अरुण साहू, संतोष कुमार, अशोक भगत, सुशील रजक, विजय प्रकाश, संजय मधुर, मीना देवी, निशा प्रसाद, विजय कुमार सहित सातों प्रखंड के प्रशिक्षु मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें